UP Nikay Chunav 2023: मुरादाबाद में गरजे सीएम योगी, बोले- 'अब रंगदारी ना फिरौती, यूपी नहीं है किसी की बपौती'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 May, 2023 03:21 PM

now extortion no extortion up is no one s inheritance yogi

उत्तर प्रदेश (Uttar Prdesh) में निकाय चुनाव (Municipal election) प्रचार के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ (Mayawati) -बबुआ (Akhilesh Yadav) हो या भाई...

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश (Uttar Prdesh) में निकाय चुनाव (Municipal election) प्रचार के क्रम में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) और कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि बुआ (Mayawati) -बबुआ (Akhilesh Yadav) हो या भाई (Rahul Gandhi)- बहन (Priyanka Gandhi) की जोड़ी, इन्होंने प्रदेश को बर्बादी के कगार पर पहुंचा दिया था। अब जो यूपी की जनता चाहेगी उसी के अनुरूप विकास होगा। खराब मौसम के चलते निर्धारित समय से करीब दो घंटे विलंब से पहुंचे  योगी (Yogi Adityanath) का स्वागत जय श्रीराम (Shri Ram) के उदघोष से किया गया। मुख्यमंत्री ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश में माफिया राज का सफाया हो चुका है और विकास की गंगा बह रही है। उन्होंने जुमले में कहा ‘‘अब रंगदारी ना फिरौती, यूपी नहीं है किसी की बपौती।

PunjabKesari

मुरादाबाद अब बदल चुका है, उसके साथ कई उपलब्धियां जुड़ चुकी: योगी
योगी ने कहा कि मुरादाबाद अब बदल चुका है, उसके साथ कई उपलब्धियां जुड़ चुकी हैं। जो पीतल नगरी पहले बंदी के कगार पर पहुंच गई थी वह अब फिर से प्रसिद्धि की ओर अग्रसर है। स्मार्ट सिटी मुरादाबाद अब न केवल देश का बल्कि पूरी दुनिया के लिए एक्सपोर्ट का हब बन चुका है। जनता की दशकों पुरानी मांगें भी अब जाकर भाजपा सरकार में पूरी हो सकी हैं। यहां राज्य विश्वविद्यालय स्वीकृत हो चुका है। केवल इतना ही नहीं 2017 के पहले मुरादाबाद के फ्लाईओवर अधूरे थे, उनका कार्य पूरा किया गया।

आज अपराधी सीना तानकर नहीं गले में पट्टा लटका कर चल रहा: योगी
उन्होंने कहा कि जहां पहले कोयले की भठ्ठियों के कारोबारियों को परेशान किया जाता था तो वहीं भाजपा सरकार में उन्हें पीएनजी के कनेक्शन उपलब्ध कराए गए हैं। आज अपराधी सीना तानकर नहीं गले में पट्टा लटका कर चल रहा है।अब दंगे नहीं दीपोत्सव, होलिकोत्सव और अन्य उत्सव मनाए जा रहे हैं। यह सारे कार्य डबल इंजन सरकार में हुए हैं। अब ट्रिपल इंजन की जरूरत है। प्रदेश अब किसी की बपौती नहीं है, न बुआ,न बबुआ और न भाई बहन की जोड़ी।अब केवल विकास की बात हो रही है।

PunjabKesari

54 लाख गरीबों को प्रदेश सरकार ने आवास योजना में दिया घर: योगी
मुख्यमंत्री ने कहा कि 54 लाख गरीबों को प्रदेश सरकार ने आवास योजना में घर दिया। एक लाख 21 हजार घरों में बिजली, दस करोड़ लोगों को आयुष्मान योजना का लाभ मिला।15 करोड़ लोगों को प्रदेश में कोरोना काल से मुफ्त राशन दिया गया। भाजपा ने तुष्टीकरण नहीं किया। योजनाओं के माध्यम से सबका विकास किया गया। यहां के शिल्पकार दिलशाद हुसैन का सम्मान केवल मुरादाबाद का ही नहीं बल्कि पूरे देश का सम्मान हुआ है।

PunjabKesari

मुरादाबाद में चल रही1506 करोड़ रुपए की परियोजना: योगी
स्मार्ट सिटी मिशन की योजनाओं के बारे में योगी ने बताया कि मुरादाबाद में 1506 करोड़ रुपए की परियोजना चल रही है। मुरादाबाद में 17900 निराश्रित महिलाओं को 12,000 रुपए सालाना पेंशन मिल रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज यहां अपने निर्धारित समय से दो घंटे की देरी से पहुंचे थे। मुख्यमंत्री के पंडाल में पहुंचते हैं जय श्री राम के नारों से पूरा पंडाल गूंजता रहा तो कुछ देर के लिए ऐसा लगा मानो आस्था का कोई बड़ा संगम है। मुख्यमंत्री ने भाजपा प्रत्याशी विनोद अग्रवाल को मुरादाबाद महापौर पद पर विजयी बनाने के लिए जनता से कमल के फूल पर वोट करने की अपील की।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!