Edited By Imran,Updated: 01 May, 2023 03:16 PM

नगर निकाय चुनाव के वार्ड नम्बर 55 प्रह्लादघाट के भाजपा प्रत्याशी अभिजीत भारद्वाज उर्फ लकी भारद्वाज का अवैध असलहे के साथ CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पने एक अन्य साथी के साथ अवैध असलहा लेकर गाड़ी पर बैठकर कमर में खोंसते हुए नजर आ रहा है।
वाराणसी: नगर निकाय चुनाव के वार्ड नम्बर 55 प्रह्लादघाट के भाजपा प्रत्याशी अभिजीत भारद्वाज उर्फ लकी भारद्वाज का अवैध असलहे के साथ CCTV वीडियो सामने आया है। जिसमें वह पने एक अन्य साथी के साथ अवैध असलहा लेकर गाड़ी पर बैठकर कमर में खोंसते हुए नजर आ रहा है।
गौरतलब है कि जिसे नगर निकाय चुनाव में उक्त वार्ड से भाजपा ने अपनी प्रत्याशी बनाया है। वह कुछ वर्षों पूर्व कुख्यात अपराधी सनी सिंह जिसको एसटीएफ ने मुठभेड़ में मार गिराया था। उसके गिरोह के शूटर के रूप में उक्त लकी भारद्वाज का भी नाम था और वह इस मामले में थाना आदमपुर से असलहे के साथ पकड़ने जाने पर जेल जा चुका है।