Edited By ,Updated: 17 Nov, 2016 10:30 AM

सपा से निष्कासित किए गए पूर्व महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की पार्टी में वापसी हो गई है।
लखनऊ: सपा से निष्कासित किए गए पूर्व महासचिव प्रोफेसर रामगोपाल यादव की पार्टी में वापसी हो गई है। उन्हें पार्टी में सभी पदों का वापस कार्यभार दे दिया गया है। आपको बता दें कि बीते माह सपा में छिड़ी अंतर्कलह केे बीच प्रोफेसर रामगोपाल यादव को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया गया था।
इन पदों पर हुई वापसी
प्रोफेसर रामगोपाल यादव राज्यसभा सांसद होने के साथ-साथ पार्टी महासचिव, प्रवक्ता और केंद्रीय संसदीय बोर्ड में शामिल थे। निष्कासन के वक्त उन्हें इन सभी पदों से मुक्त कर दिया था। लेकिन आज सपा सुप्रीमों द्वारा जारी किए गए पत्र में बताया गया है कि रामगोपाल सभी पदों पर बने रहेंगे।
क्यों निकाले गए थे ?
मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और कैबिनेट मंत्री शिवपाल सिंह के बीच चल रहे मतभेदों में रामगोपाल यादव ने खुलकर सीएम का समर्थन किया था। जिसके बाद से ही शिवपाल और रामगोपाल में दूरियां दिखाई देने लगी थीं। पार्टी में मचे घमासान के बीच जब मुंबई से रामगोपाल ने मुलायम सिंह को पत्र लिखकर अखिलेश की सराहना की, तो यह बात मुलायम को नागवार गुजरी और उन्होंने रामगोपाल यादव को पार्टी से 6 साल के लिए निलंबित कर दिया था।
राज्यसभा में भी रखा था पार्टी का पक्ष
16 नवंबर को राज्यसभा की कार्रवाई में भी प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने सदन में पार्टी का पक्ष रखा था। उन्होंने काले धन पर सेंध लगाने के पीएम मोदी के नोटबंदी के फैसले का विरोध किया था। जिसके बाद से ही कयास लगाए जाने लगे थे कि जल्द ही उनकी पार्टी में वापसी हो सकती है।
UP Breaking News की अन्य खबरें पढ़ने के लिए Facebook और Twitter पर फॉलो करें