Edited By Harman Kaur,Updated: 25 Sep, 2023 01:36 PM

Ghaziabad News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हिंडन एयरबेस पर आयोजित एक ड्रोन प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी क्षेत्र और कुछ स्टॉल का भी दौरा किया....
Ghaziabad News: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज हिंडन एयरबेस पर आयोजित एक ड्रोन प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया। इसके बाद उन्होंने प्रदर्शनी क्षेत्र और कुछ स्टॉल का भी दौरा किया। डीएफआई के एक अधिकारी ने बताया कि 75 ड्रोन का स्थैतिक प्रदर्शन किया जा रहा है और 50 से अधिक ड्रोन का हवाई प्रदर्शन किया जाएगा।

बता दें कि ‘भारत ड्रोन शक्ति 2023' प्रदर्शनी कार्यक्रम का आयोजन भारतीय वायु सेना और ‘ड्रोन फेडरेशन ऑफ इंडिया' (डीएफआई) संयुक्त रूप से कर रहे हैं। आज राजनाथ सिंह ने ड्रोन प्रदर्शनी कार्यक्रम का उद्घाटन किया और ड्रोन के कुछ हवाई प्रदर्शन भी देखे। दरअसल भारत ड्रोन शक्ति 2023 का आज यानी 25 और कल 26 सितंबर को दो दिवसीय कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और वायुसेना प्रमुख वीआर चौधरी हिंडन मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे हैं। उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सांसद वीके सिंह भी मौजूद रहे हैं।
ये भी पढ़ें....
- Barabanki News: बीजेपी विधायक के रिश्तेदार समेत 3 के खिलाफ केस दर्ज, फर्नीचर वाले से की थी मारपीट
- UP News: नोएडा में अज्ञात महिला का शव बरामद, पुलिस ने जताई हत्या की आशंका

वहीं, भारत ड्रोन शक्ति कार्यक्रम को देखने के लविए मेक्सिको और अन्य देशों के सैन्य अधिकारी हिंडन एयरफोर्स स्टेशन पहुंचे हैं। इस भारत ड्रोन शक्ति 2023 में सर्वेक्षण ड्रोन, कृषि ड्रोन, आग दमन ड्रोन, लोटरिंह मूनिशन सिस्टम का प्रदर्शन, सामरिक निगरानी ड्रोन के साथ-साथ 75 से अधिक ड्रोन स्टार्टअप और कारपोरेट्स शामिल हुए।