Rain Alert: यूपी में आज बिगड़ेगा मौसम: शाम को इन जिलों में होगी तबाही वाली बारिश! अलर्ट जारी

Edited By Pooja Gill,Updated: 15 Sep, 2025 01:17 PM

rain alert weather will worsen in up today

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। यहां पर गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है...

UP Weather News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम का मिजाज बिगड़ने वाला है। यहां पर गरज और चमक के साथ भारी बारिश होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। बारिश की वजह से उसम भरी गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिलेगी। तापमान में गिरावट दर्ज होगी। बारिश का ये सिलसिला एक सप्ताह तक जारी रहने की संभावना है।

जानिए कब तक होगी बारिश 
बता दें कि इन दिनों राज्य के कई जिलों में लोगों को भारी उमस झेलनी पड़ रही है। तेज धूप और गर्मी लोगों के पसीने छुड़ा रही है। लेकिन, मौसम विभाग ने बारिश का पूर्वानुमान जारी कर लोगों को राहत भरी खबर दी है। विभाग के अनुसार, आज यानी 15 सितंबर को पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जिलों में कहीं-कहीं पर बारिश व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। वहीं पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ स्थानों पर वर्षा व गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। इस पूरे हफ्ते बारिश का सिलसिला जारी रहने का आसार है। 

इन जिलों में होगी बारिश 
विभाग के मुताबिक, राज्य के बारांबकी, गोंडा, सीतापुर, बहराइच, श्रावस्ती, बलरामपुर, अयोध्या, सिद्धार्थनगर, बस्ती, संत कबीर नगर, महाराजगंज, गोरखपुर, कुशीनगर, लखीमपुर खीरी, सोनभद्र, मिर्जापुर, इलाहाबाद, वाराणसी, चंदौली, गाजीपुर, जौनपुर, बलिया, प्रतापगढ़, सुल्तानपुर, आजमगढ़, मऊ, देवरिया, अंबेडकर नगर, अमेठी और आसपास के इलाकों में बारिश होने की संभावना है। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!