Edited By Harman Kaur,Updated: 24 Jun, 2023 03:18 PM

Saharanpur News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को ऐलान किया कि सहारनपुर में तीर्थ स्थल मां शाकुम्भरी देवी से होते हुए एक ट्रेन देहरादून के लिए चलाई जाएगी....
Saharanpur News: रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शनिवार को ऐलान किया कि सहारनपुर में तीर्थ स्थल मां शाकुम्भरी देवी से होते हुए एक ट्रेन देहरादून के लिए चलाई जाएगी। श्री वैष्णव ने स्थानीय आशा मॉडर्न स्कूल के सभागार में प्रबुद्ध नागरिकों के सम्मेलन में बातचीत करते हुए कहा कि सहारनपुर के नागरिकों की वर्षों से चली आ रही मांग का सम्मान करते हुए यह घोषणा की जाती है कि मां शाकुम्भरी देवी मंदिर तक सहारनपुर से ट्रेन शुरू की जाए।

सहारनपुर से चलाई जाएगी ट्रेन
इसके लिए अगले 18 माह के भीतर सर्वे कार्य पूरा करते हुए विस्तृत कार्य योजना रिपोर्ट (DPR) रेलवे के अफसर मंत्रालय को भेजेंगे। उन्होंने कहा शाकुम्भरी देवी से देहरादून तक सर्वे करने के लिए पहाडो, नदियों , जंगल, नालो के अध्ययन के लिए इतना समय लग जाया करता है, इसके बाद ही कार्य शुरू कर दिया जाएगा। रेल मंत्री ने कहा कि अगले चार माह में सहारनपुर से प्रयागराज के लिए एक वन्दे भारत ट्रेन दे दी जाएगी और 30 जून तक देश के प्रत्येक राज्य को वन्दे भारत ट्रेन से जोड़ दिया जाएगा।
ये भी पढ़ें...
- सुहागरात पर नई दुल्हन ने किया ऐसा घिनौना कांड, अब पूरी जिंदगी दूल्हे को नहीं आएगी चैन की नींद...
- बिजली बिल की नई व्यवस्था से 20 प्रतिशत बचत कर सकेंगे उपभोक्ता, नए टैरिफ के ये हैं नियम
'हमारी सरकार ने 9 वर्षों में 40 हजार किलोमीटर का विद्युतीकरण किया है'
सहारनपुर प्रबुद्ध नागरिक सम्मेलन में डा सुभाष सहगल ने संगम एक्सप्रेस ट्रेन को मेरठ से सहारनपुर तक विस्तार करने की मांग को दोहराया। श्री वैष्णव ने कहा कि पिछले चालीस वर्षों रेलवे का सताईस हजार किलोमीटर का विद्युतीकरण हुआ जबकि पिछले 9 वर्षों में चालीस हजार किलोमीटर का रेल विद्युतीकरण हुआ है। समूचे जर्मनी का रेलवे नेटवर्क 35 हजार किलोमीटर का है। हमारी सरकार ने 9 वर्षों में चालीस हजार किलोमीटर का विद्युतीकरण किया है।