Edited By Imran,Updated: 16 Apr, 2025 01:24 PM

देश में एक बड़ी संख्या हर रोज ट्रेन से यात्रा करता है। अब भारतीय रेल ने यात्रियों के सुविधा के लिए नई पहल करने जा रही है। दरअसल, अब यात्रियों को सफर के दौरान कैश की दिक्कत नहीं होने वाली है क्योंकि अब उन्हें रेल के अंदर ही ATM मिलेगा जिससे वो कैश...
Atm services in train: देश में एक बड़ी संख्या हर रोज ट्रेन से यात्रा करता है। अब भारतीय रेल ने यात्रियों के सुविधा के लिए नई पहल करने जा रही है। दरअसल, अब यात्रियों को सफर के दौरान कैश की दिक्कत नहीं होने वाली है क्योंकि अब उन्हें रेल के अंदर ही ATM मिलेगा जिससे वो कैश निकाल सकेंगे। बता दें कि रेलवे ने मंगलवार को मनमाड और मुंबई के बीच चलने वाली पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम का ट्रायल किया जो कि सफल रहा। अब दावा किया जा रहा है कि बहुत ही जल्द यह सुविधा देश के हर ट्रेन में मिलने वाली है।
ट्रायल में आई ये दिक्कतें
पंचवटी एक्सप्रेस में एटीएम की टेस्टिंग के बाद अधिकारियों ने बताया कि इगतपुरी और कसारा के बीच नो-नेटवर्क एरिया से गुजरने के दौरान एटीएम मशीन को सिग्नल नहीं मिला था, जिसकी वजह से ट्रांजैक्शन पूरा नहीं हो पाया। अधिकारियों ने बताया कि इगतपुरी और कसारा के बीच सफर के दौरान ट्रेन कई सुरंगों से होकर गुजरती है, जिसकी वजह से इस सेक्शन में हर जगह सिग्नल नहीं मिल पाता। भुसावल डीआरएम इति पांडे ने टीओआई के साथ बातचीत करते हुए बताया कि बताया कि ट्रायल के रिजल्ट अच्छे रहे। यात्री अब चलती ट्रेन में भी एटीएम से कैश निकाल सकेंगे। हम पूरे सफर के दौरान एटीएम मशीन के प्रदर्शन की निगरानी करते रहेंगे।"
सुरक्षा का रखा जाएगा ध्यान
सुरक्षा के बारे में अधिकारियों ने बताया कि एटीएम कियोस्क को बंद किया जा सकता है। साथ ही CCTV कैमरे से इस पर 24 घंटे नजर रखी जा रही है।