Edited By Imran,Updated: 19 Apr, 2025 06:41 PM

यूपी के औरैया जिले में एक मंदिर का छत गिरने से पूरा परिवार दब गया। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव वालों ने चारों को आनन-फानन में लेकर अस्पताल गए लेकिन जहां डॉक्टर ने भाई-बहन दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता-पुत्री को गंभीर हालत...
औरैया: यूपी के औरैया जिले में एक मंदिर का छत गिरने से पूरा परिवार दब गया। इस हादसे में 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। गांव वालों ने चारों को आनन-फानन में लेकर अस्पताल गए लेकिन जहां डॉक्टर ने भाई-बहन दो को मृत घोषित कर दिया, जबकि पिता-पुत्री को गंभीर हालत में सैफई रेफर किया। रास्ते में दूसरी बहन की भी मौत हो गई। घटना की सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे।
आपको बता दें कि यह घटना जिले के बिधूना कोतवाली क्षेत्र के गांव मढा माझी झील की है। यहां पर एक ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मंदिर के पिलर से टकरा गया। जिससे यह हादसा हो गया। वहीं, घटना की सूचना पर डीएम और एसपी मौके पर पहुंचे। गांव मढा माझी झील निवासी अजयपाल (55) पुत्र हरनाम सिंह शनिवार की सुबह अपने बच्चों साक्षी (17), कजरी (14) व रौनक (8) के साथ अपने खेत के गेहूं काटने को निकले थे। दिन में करीब 10 बजे धूप अधिक होने के कारण अजयपाल अपने बच्चों के साथ पास में ही स्थित चंद्रप्रकाश गुप्ता के मंदिर के नीचे बैठकर आराम करने लगे।
छत के नीचे दब गए चारों लोग
आराम करने के दौरान ही मंदिर के ही पास अजयपाल का भतीजा दीपक पुत्र छिद्दन सिंह अपने ट्रैक्टर से चना की फसल की मढ़ाई कर रहा था। इसी बीच करीब 11:45 बजे ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर मंदिर के पिलर से जा टकराया। ट्रैक्टर के टकराने से पिलर के साथ मंदिर की छत टूटकर नीचे जा गिरी, जिसके नीचे चारों के चारों दब गए। घटना के समय अजयपाल की पत्नी उमा देवी घर पर थीं। जानकारी होते ही जिलाधिकारी डॉ. इंद्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर भी अस्पताल पहुंचे।