Edited By Imran,Updated: 12 Feb, 2025 02:39 PM
![railway department had dug a pit two girls died due to drowning](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_07_246551545goldsilverraste14577.jp-ll.jpg)
यूपी के चित्रकूट जिले में रेलवे विभाग द्वारा गंदे पानी के स्टोर के लिए खुदवाये गए गड्ढे में दो बच्चियों के डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
चित्रकूट (वीरेंद्र शुक्ला): यूपी के चित्रकूट जिले में रेलवे विभाग द्वारा गंदे पानी के स्टोर के लिए खुदवाये गए गड्ढे में दो बच्चियों के डूबने से दर्दनाक मौत हो गई है। जिससे परिजनों में कोहराम मच गया है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_07_412544026gold-silver-raste-1457.jpg)
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के चित्रकूट धाम रेलवे स्टेशन परिसर का है जहां रेलवे विभाग द्वारा रेलवे की कालोनियां बनवाई जा रही थी जहां रहने वाले मजदूरों के नहाने के बाद निकले पानी के स्टोर के लिए रेलवे ठेकेदार ने एक गड्ढा को खुदवा गया था। जिसमें आज वहां काम कर रहे एक मजदूर नीलू कोल की छोटी बच्ची संध्या खेलते समय पानी से भरे गड्ढे में डूब गई जिसको बचाने के लिए उसकी बड़ी बहन कल्ली भी गड्ढे में कूद गई जिससे दोनों लोगों की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। तभी वहां एक दूसरे बच्चे ने इस घटना की जानकारी उनके परिजनों को दी तो आनन फानन में दोनों को गड्ढे से निकालकर उन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया ।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/14_08_428672376gold-silver-raste-145773.jpg)
घटना के बाद से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। वही सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया है। परिजनों ने बताया है कि रेलवे विभाग द्वारा कालोनियां बनाई जा रही थी जो ठेकेदार ने वहाँ रुके मजदूरों के नहाने के बाद बह रहे पानी को एक जगह स्टोर करने के लिए गड्ढा खुदवाया हुआ था जो पानी से गड्ढे भरा हुआ था जिसमें आज यह हादसा हो गया है। फिलहाल घटना के बाद से परिजनों में कोहरा मचा हुआ ।