Edited By Purnima Singh,Updated: 09 Feb, 2025 11:19 AM
![two horrific accidents in the same city of up a woman and an elderly man died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_11_19_351555005untitled-ll.jpg)
यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 13 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की...
फतेहपुर: यूपी के फतेहपुर जिले में शनिवार को दो अलग-अलग सड़क हादसों में दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। वहीं 13 से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने घटना की जानकारी मृतकों के परिजनों को देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। हादसा कल्यानपुर और मलवा थाना क्षेत्र के प्रयागराज-कानपुर हाईवे पर हुआ है।
डिवाइडर से टकराने के बाद पलटा ई-रिक्शा
मिली जानकारी के मुताबिक, दिल्ली से महाकुंभ जा रही श्रद्धालुओं से भरी बस थाना क्षेत्र के कानपुर-प्रयागराज हाईवे पर पहुंची। यहां चौडगरा ओवर ब्रिज के ऊपर पहुंचते ही बस की ई-रिक्शा से जोरदार टक्कर हो गई। जिसके बाद ई-रिक्शा डिवाइडर से टकराकर पलट गया। इस हादसे में ई-रिक्शा सवार एक महिला की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं ई-रिक्शा चालक समेत 6 लोग बुरी तरह जख्मी हो गए।
ट्रैक्टर में पीछे से भीड़ी मारुति वैन
वहीं शनिवार दोपहर करीब 12 बजे एक तेज रफ्तार वैन ट्रैक्टर में पीछे से घुस गई। हादसा मलवा थाना क्षेत्र के राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर सौंरा ओवर ब्रिज के पास हुआ। इस हादसे में एक बुजुर्ग की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं कार सवार अन्य लोग बुरी तरह घायल हो गए। पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां से वैन चालक की नाजुक हालत को देखकर डॉक्टर ने कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने परिजनों को घटना की जानकारी देने के बाद मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू की है। बता दें कि वैन सवार सभी 8 लोग शुक्रवार सुबह महाकुंभ में स्नान करने गए थे। सभी वहां से वापस लौट रहे थे।