Edited By Imran,Updated: 10 Feb, 2025 04:29 PM
![kalyugi mother killed two children](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_16_27_297140711crimenews-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में अपने बच्चों को जान से मारते हुए एक कलुयगी मां का दिल नहीं पसीजा और अपने 2 बच्चों की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद धारदार हथियार से खुद का गला काट ली। मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अपस्पताल ले गई जहां उसका...
अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में अपने बच्चों को जान से मारते हुए एक कलुयगी मां का दिल नहीं पसीजा और अपने 2 बच्चों की गला दबाकर निर्मम हत्या कर दी। इसके बाद धारदार हथियार से खुद का गला काट ली। मौके पर पहुंची पुलिस महिला को अपस्पताल ले गई जहां उसका इलाज किया जा रहा है।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/16_28_506815283crime-news4.jpg)
आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के नौगांवा सादात थाना क्षेत्र के बहादुरपुर गांव का है। बताया जा रहा है कि पति पत्नि के बीच विवाद चल रहा था जिसकी वजह से एक निर्दयी मां ने अपने ही दो बच्चों की गला दबाकर उनकी हत्या कर दी। इसके बाद उसने खुद भी मौत के हवाले करने का फैसला ली और धारदार हथियार से अपना गला काट ली। वहींं इस घटना की खबर पुलिस को लगते ही मौके पर पहुंच गई और घायल आरोपी महिला को इलाज कराने के लिए अस्पताल लेकर गई।
इस घटना के बाद से पूरे इलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है। वहीं, पुलिस इस मामले में हर एंगल से छानबीन करने में जुट गई है।
यह भी पढ़ें:- पेड़ से लटके मिले जीजा और सलहज के शव, आखिर शादी के 9 महीने बाद क्यों उठाया खौफनाक कदम, जानिए पूरी सच्चाई
उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में जीजा और सलहज का शव एक पेड़ से लटका हुआ पुलिस ने बरामद किया है। मृतक 2 फरवरी से घर से संदिग्ध हातल में लापता हो गए थे। परिजनों ने अपने अस्तर से दोनो की खोजबीन की लेकिन उनका कही भी सुराग नहीं मिला, लेकिन भगवंतपुरा के जंगल में बीते दिन एक चरवाहे ने पेड़ से फांसी लगे दो शव को देखा। इस दौरान घटना स्थल पर लोगों की भारी भीड़ लग गई लोगों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को स्थानीय लोगों की मदद से उतरवाया। उसके बाद शव की शिनाख्त कराई तो, 32 वर्षीय मृतक की पहचान प्यारेलाल कुशवाहा निवासी मातवाना खुर्द थाना बरुआसागर के रूप में हुई, जबकि 26 वर्षीय मृतका की शिनाख्त आरती पत्नी धनेंद्र कुशवाहा निवासी मध्य प्रदेश के रुप में हुई। पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।