Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Feb, 2025 02:11 PM
![uncontrolled bike collides with car three people die tragically](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_14_11_433097305single182-ll.jpg)
बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल ट्रक से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गयी। जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। हाफिजगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि...
बरेली : बरेली जिले के हाफिजगंज थाना क्षेत्र में एक मोटरसाइकिल ट्रक से बचने के प्रयास में अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गयी। जिससे मोटरसाइकिल सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। हाफिजगंज थाने के प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि हादसे के बाद कार चालक फरार हो गया। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों के जरिये कार की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
प्रभारी निरीक्षक पवन कुमार सिंह ने बताया कि हाफिजगंज थाना क्षेत्र के गांव बकैनिया निवासी मुनीश शर्मा (40), नुक्ता प्रसाद (38) और जितेंद्र (32) शुक्रवार देर रात मोटरसाइकिल से बरेली से किसी कार्यक्रम में शामिल हो कर रिठौरा कस्बा जा रहे थे। नुक्ता प्रसाद मोटरसाइकिल चला रहे थे, सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने के प्रयास में मोटरसाइकिल अनियंत्रित होकर एक कार से टकरा गई। हादसे में मोटरसाइकिल सवार तीनों लोग गंभीर रूप से घायल हो गए उन्हें अस्पताल लेजाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।