Edited By Pooja Gill,Updated: 11 Feb, 2025 12:13 PM
![tragic accident 5 people of the same family including child died](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_12_32241853256-ll.jpg)
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। यहां पर एक तेज रफ्तार कार और डंपर में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में 3 महिलाओं...
बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे में एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत हो गई। यहां पर एक तेज रफ्तार कार और डंपर में जोरदार टक्कर हो गई। इस टक्कर में 3 महिलाओं, सेना के एक जवान और एक बच्चे सहित पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और पुलिस को सूचना दी।
मृतकों में एक बच्चा भी शामिल
यह घटना लखनऊ-बहराइच मार्ग पर करीम बेहड़ गांव के पास हुई, जहां एक कार और डंपर की टक्कर हो गई। हादसे में एक ही परिवार के पांच लोगों की मौत हो गई। जिनमें 3 महिलाओं, सेना के एक जवान और एक बच्चा शामिल है। पुलिस के अनुसार, मटेरा थाना क्षेत्र के मटेरा चौराहा निवासी गुलाम हजरत (65) अपनी पत्नी, बहू, एक साल की बच्ची और सेना के एक जवान के साथ लखनऊ दवा लेने जा रहे थे। उनकी कार जब करीम बेहड़ गांव के पास पहुंची तो कैसरगंज की ओर से आ रहे एक अनियंत्रित डंपर ने उनकी कार को टक्कर मार दी।
![PunjabKesari](https://static.punjabkesari.in/multimedia/12_12_52229340955.jpg)
तीन लोगों की हुई मौके पर मौत
हादसा इतना भयानक था कि 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 2 अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमाटर्म के लिए भेज दिया है। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई है। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को डंपर के नीचे से निकाला और राजमार्ग पर लगे जाम को खुलवाया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।