Edited By Purnima Singh,Updated: 08 Feb, 2025 12:16 PM
![a bus full of devotees returning from maha kumbh rammed into a truck](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_12_16_340386486single172-ll.jpg)
उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई जिससे बस में सवार 13 श्रद्धालुओं में से दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। और अन्य 11लोग गंभीर...
हमीरपुर (रवींद्र सिंह) : उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले में उस समय सनसनी फैल गई जब हिमाचल प्रदेश के श्रद्धालुओं से भरी मिनी बस बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक से जा टकराई जिससे बस में सवार 13 श्रद्धालुओं में से दो लोगों की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। और अन्य 11लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
पूरा मामला हमीरपुर जिले के राठ थाना क्षेत्र के अंतर्गत बुंदेलखंड एक्सप्रेसवे के 128 प्वाइंट का है। जहां आज सुबह लगभग 6:00 बजे एक्सप्रेसवे के किनारे खराब खड़े ट्रक में हिमाचल प्रदेश की श्रद्धालुओं से भरी ट्रैवलर बस पीछे से जा घुसी। जिसमें दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं अन्य 11 घायल श्रद्धालुओं को यूपीडा एवं स्थानीय एंबुलेंस की मदद से राठ सीएससी भेजा गया। जहां राजस्थानी डॉक्टर द्वारा प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल अन्य तीन व्यक्तियों को उरई मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया। बताया जा रहा है कि श्रद्धालु प्रयागराज कुंभ मेला से वापस अपने घर जा रहे थे।