Edited By Pooja Gill,Updated: 12 Dec, 2024 11:57 AM
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज हाथरस दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी हाथरस में 2020 के बहुचर्चित दुष्कर्म मामले के पीड़ित परिवार से मिलेंगे। जिले के बुलगढ़ी गांव में रहने वाले पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता वहां पहुच चुके हैं।
लखनऊ : कांग्रेस नेता राहुल गांधी आज हाथरस दौरे पर रहेंगे। राहुल गांधी हाथरस में 2020 के बहुचर्चित दुष्कर्म मामले के पीड़ित परिवार से मिलेंगे। जिले के बुलगढ़ी गांव में रहने वाले पीड़िता के परिजनों से मिलने के लिए कांग्रेस नेता वहां पहुंच चुके हैं। बता दें कि राहुल गांधी से मिलने की इच्छा पीड़िता के परिवार ने जताई थी। इसके बाद ही राहुल बुलगढ़ी गांव पहुंचे हैं।
हाथरस के कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव बुलगढ़ी में साल 2020 में एक महिला की रेप के बाद के बाद हत्या कर दी गई थी। इस केस की जांच सीबीआई की ओर से की जा चुकी है। मामला अभी कोर्ट में चल रहा है। बहुचर्चित बिटिया कांड के तीन आरोपियों को कोर्ट बरी कर चुका है। अब अचानक राहुल गांधी के आने की सूचना के बाद उनके गांव पहुंचने से पहले ही सरकारी एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड की गाड़ियों और जिले के अन्य अधिकारी वहां पहुंच गए हैं।
डिप्टी सीएम का राहुल गांधी पर हमला
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के हाथरस दौरे को लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक कांग्रेस पर निशाना साधा है। कांग्रेस पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि राहुल गांधी लोगों को भड़काना चाहते हैं। उन्होंने आगे कहा, "राहुल गांधी, आपमें निराशा का भाव है, आप हताशा के शिकार हैं। आपको यह भी नहीं पता कि हाथरस मामले की जांच सीबीआई ने कर दी है। मामला कोर्ट में चल रहा है...आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर के मामले में, कानून व्यवस्था के मामले में नंबर 1 राज्य बनने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।"
"राहुल गांधी उत्तर प्रदेश को दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं"
डिप्टी सीएम ने आगे कहा, "पूरे देश में उत्तर प्रदेश की कानून व्यवस्था की चर्चा होती है। आज हम कह सकते हैं कि उत्तर प्रदेश में औद्योगिक क्रांति आ रही है। जबकि आप उत्तर प्रदेश को अराजकता की आग में, दंगों की आग में झोंकना चाहते हैं, लोगों को भड़काना चाहते हैं। कृपया ऐसा न करें, मेरा आपसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश पूरे देश में नंबर 1 राज्य बनने की तैयारी कर रहा है..."