बाराबंकी में अपने ही मंत्री की नहीं सुनते PWD अधिकारी, निर्देश के बाद भी नहीं बनाई रोड.... दूसरी बार हिचकोले खाने को मजबूर हुए मंत्री जितिन प्रसाद

Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Sep, 2023 08:02 AM

pwd officers do not listen to their own minister in barabanki

Barabanki News: उत्तर में बाराबंकी जिले के जिले के प्रभारी और पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार को बाराबंकी पहुंचे। दरअसल उन्हें बाराबंकी शहर में आई बाढ़ से हुई त्रासदी का जायजा लेना था। लेकिन शहर के बाढ़ से तबाह हुए मोहल्लों का निरीक्षण करने के...

(अर्जुन सिंह)Barabanki News: उत्तर में बाराबंकी जिले के जिले के प्रभारी और पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद गुरुवार को बाराबंकी पहुंचे। दरअसल उन्हें बाराबंकी शहर में आई बाढ़ से हुई त्रासदी का जायजा लेना था। लेकिन शहर के बाढ़ से तबाह हुए मोहल्लों का निरीक्षण करने के लिए जितिन प्रसाद का काफिला जिस रोड से निकला। उस रोड ने एक बार फिर मंत्री जी की पुरानी यादें ताजा कर दीं। क्योंकि प्रभारी बनने के बाद जब पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद पहली बार बाराबंकी आए थे। तब वह इसी रोड का निरीक्षण करने पहुंचे थे। रोड की बदहाली पर उन्होंने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को लताड़ लगाई और उसे सही कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन उस दिन से आज तक रोड पर बड़े-बड़े गड्ढे जस के तस बने हुए हैं और उन्हीं गड्ढों में हिचकोले खाते हुए मंत्री जी को आज फिर निकलने को मजबूर होना पड़ा।

PunjabKesari

बाराबंकी जिले में दूसरी बार हिचकोले खाने को मजबूर हुए मंत्री जितिन प्रसाद
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,  मंत्री जितिन प्रसाद बाराबंकी में नगर कोतवाली क्षेत्र के विकास भवन रोड होते हुए शहर के उज्जवल नगर मोहल्ले में निरीक्षण करने जा रहे थे। लेकिन विकास भवन रोड ने शायद पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद की पुरानी यादें ताजा कर दीं होंगी। क्योंकि जितिन प्रसाद प्रभारी मंत्री बनने के बाद जब पहली बार बाराबंकी जिले आए थे, तब भी वह इसी रोड का निरीक्षण करने पहुंचे थे। उसे समय भी सांसद उपेंद्र सिंह रावत, राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश उनके साथ थे। तब उनका काफिला इसी रोड पर हिचकोले खाते हुए निकला था। उन्होंने रोड की बदहाली देखकर विभाग के आला अधिकारियों को जमकर लताड़ लगाई और रोड सही कराने के निर्देश दिए थे। लेकिन शायद पीडब्लूडी के अधिकारियों पर अपने ही मंत्री के निर्देशों का कोई असर नहीं पड़ा। इसीलिए पूरी विकास भवन रोड के गड्ढे आज भी जस के तस बने हुए हैं।

PunjabKesari

विकास भवन रोड पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे में हिचकोले खाते हुए निकला मंत्री जितिन प्रसाद का काफिला
आपको बता दें कि पीडब्लूडी मंत्री जितिन प्रसाद के गुरुवार के दौरे के दौरान भी वही पुराना नजारा देखने को मिला।  मंत्री जितिन प्रसाद का काफिला विकास भवन रोड पर हुए बड़े-बड़े गड्ढे में हिचकोले खाते हुए निकला। आज भी सांसद उपेंद्र सिंह रावत, राज्य मंत्री सतीश चंद्र शर्मा और भाजपा जिला अध्यक्ष शशांक कुशमेश उनके साथ थे। विकास भवन रोड से घुसते ही उनका काफिला गड्ढों में हिचकोले खाना शुरू हो गया। आलम यह था कि कई जगह तो उनके काफिले में शामिल गाड़ियों के पहिए पूरे के पूरे गड्ढों के अंदर चले गए और मंत्री जी लगातार गाड़ी के अंदर झटके खाते रहे। रोड का वही पुराना हाल देखकर शायद आज भी मंत्री जी का पारा चढ़ा होगा लेकिन मौका बाढ़ ग्रस्त इलाकों के निरीक्षण का था इसलिए उन्होंने किसी पर गुस्सा जाहिर नहीं किया। लेकिन जब मंत्री जी से इसको लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने इतना जरूर कहा कि अधिकारियों को सड़क सही करने के लिए आज भी निर्देशित किया गया है। सड़क की मरम्मत का विशेष प्लान बनाकर उसे सही कराया जाएगा।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!