मथुरा: गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियां पूरी, जानिए क्या है गाइडलाइन

Edited By Ramkesh,Updated: 21 Jul, 2021 03:39 PM

preparations complete for guru purnima festival

उत्तर प्रदेश में मथुरा स्थित कार्ष्णि आश्रम रमणरेती में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। स्वामी गोविन्दानन्द महराज ने आज यहां बताया कि गुरु पूर्णिमा पर ब्रज के महान संत स्वामी गुरूशरणानन्द महराज से आशीर्वाद लेने...

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा स्थित कार्ष्णि आश्रम रमणरेती में गुरु पूर्णिमा महोत्सव कोविड-19 के नियमों का पालन करते हुए मनाया जाएगा। स्वामी गोविन्दानन्द महराज ने आज यहां बताया कि गुरु पूर्णिमा पर ब्रज के महान संत स्वामी गुरूशरणानन्द महराज से आशीर्वाद लेने का कार्यक्रम 24 से 31 जुलाई तक चलेगा। उन्होंने बताया कि गुरू का आशीर्वाद लेने के इच्छुक लोगों को 50-50 के समूह में पहले अलग-अलग बैठाया जाएगा और फिर एक बार में पांच लोगों को महराज जी से आशीर्वाद लेने के लिए भेजा जाएगा । उन्होंने कहा कोरोना के कारण इस बार छोटे समूह में आशीर्वाद प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।

 उधर मथुरा, वृंदावन, गोवर्धन, बरसाना, नंदगांव, गोकुल, महाबन और बल्देव के आश्रमों में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। प्रत्येक आश्रम में कोविड नियमों का पालन अनिवार्य कर दिया गया है।  स्वामी गोविन्दानन्द महराज ने बताया कि महराज जी इस बार ब्रज में ही चातुर्मास करेंगे। उन्होंने बताया कि आश्रम में कुछ ग्रहस्थ लोग भी चातुर्मास करेंगे। नियमानुसार गृहस्थ लोगों का चातुर्मास देवशयनी एकादशी से प्रारंभ होता है लेकिन कुछ गृहस्थ गुरु पूर्णिमा पर अपने गुरु का आशीर्वाद लेकर भी चातुर्मास करते हैं तथा उनका चातुर्मास गुरु पूर्णिमा से प्रारंभ होता है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!