Edited By Ramkesh,Updated: 23 Dec, 2024 03:58 PM
उत्तर-प्रदेश विधानसभा सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय नें संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान के सवाल पर उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का कहना सही है कि भारत विभिन्न वर्गों से मिलकर के देश बना है। अगर इसमें आपस में...
गोंडा ( ओम चन्द शर्मा ): उत्तर-प्रदेश विधानसभा सदन में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पाण्डेय नें संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान के सवाल पर उनका समर्थन किया है। उन्होंने कहा कि मोहन भागवत का कहना सही है कि भारत विभिन्न वर्गों से मिलकर के देश बना है। अगर इसमें आपस में वैमनस्यता पैदा की जाएगी तो भारत के विकास में बाधा पैदा होगा। उन्होंने पीलीभीत में यूपी पुलिस के हाथों मारे गए तीन खालिस्तानी आतंकवादियों के एनकाउंटर को लेकर कहा कि यूपी सीएम के राज्य में तो एनकाउंटर आम बात हो गई है।
आपको बता दें कि माता प्रसाद पाण्डेय सोमवार को गोंडा जिले के कर्नलगंज में पूर्व मंत्री योगेश प्रताप सिंह के आवास पर पत्रकारों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि यूपी में आप रोज एनकाउंटर देख रहे हैं, एनकाउंटर यह दो प्रकार का कर रहे हैं, एनकाउंटर आमने-सामने होता है। पुलिस भी घायल होती है आरोपी भी घायल होता है। लेकिन इनका एनकाउंटर ऐसा है कि आमने-सामने नहीं होता है न ही पुलिस घायल होती है। लेकिन जिनका एनकाउंटर होता है उसका पैर तोड़ दिया जाता है, गोली मारकर के यही एनकाउंटर है।
उन्होंने कि मैं यह जानता हूं कि एनकाउंटर कोई दवा नहीं है, हमारे मौलिक अधिकारों में जीने का अधिकार है। अगर मैं अपराधी हूं। तो मुझे पकड़ करके कोर्ट के सामने करना चाहिए। कोर्ट ही हमें सजा देगा फांसी की सजा दे चाहे आजीवन कारावास की सजा दे लेकिन किसी का एनकाउंटर करना ठीक नहीं है। माता प्रसाद पाण्डेय यही नहीं रुके उन्होंने संघ प्रमुख मोहन भागवत द्वारा दिए गए बयान के सवाल पर उनका समर्थन करते हुये कहा कि भागवत का कहना सही है कि भारत विभिन्न वर्गों से मिलकर के देश बना है। अगर इसमें आपस में वैमनस्यता पैदा की जाएगी तो भारत के विकास में बाधा पैदा होगा।
उन्होंने कहा कि इस तरीके की वैमनस्यता फैलाने का काम किया जा रहा है वह ठीक नहीं। उन्होंने मंदिर- मस्जिदों के सर्वे का क्या मतलब है, सर्वे केवल इसीलिए कराया जा रहा की राजनीतिक लाभ हो नेता प्रतिपक्ष नें कहा कि संभल में अतिक्रमण हटाने के दौरान मिली मंदिर और कराए जा रहे सर्वे को लेकर कहा कि जब आप सर्वे के बाद मंदिर को मस्जिद नहीं बना सकते और मस्जिद को मंदिर नहीं बना सकते हैं। तो सर्वे का क्या मतलब है? राजनीतिक लाभ के लिए भारतीय जनता पार्टी द्वारा इस तरीके का वैमनस्यता पैदा करके एक समाज में विषमता पैदा कर रही है। दोनों धर्मों के मध्य तनाव पैदा कर रही है।