कुकर्म के प्रयास में असफल होने पर प्रकाश ने की थी ऋतिक की हत्या, खेत में मिले अपहृत बच्चे के कंकाल का पुलिस ने किया  सनसनीखेज खुलासा!

Edited By Mamta Yadav,Updated: 17 Apr, 2025 05:43 PM

prakash had killed hrithik after failing in his attempt to rape him

शाहजहांपुर जिले के थाना परौर क्षेत्र में 23 मार्च को घर के सामने से लापता 08 वर्षीय ऋतिक का गेहूं के खेत में मिले कंकाल का पुलिस खुलास करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।

Shahjahanpur News, (नंदलाल): शाहजहांपुर जिले के थाना परौर क्षेत्र में 23 मार्च को घर के सामने से लापता 08 वर्षीय ऋतिक का गेहूं के खेत में मिले कंकाल का पुलिस खुलास करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है।पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने घटना की जानकारी दी।
PunjabKesari
पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी ने गुरुवार को बताया कि थाना परौर क्षेत्र गांव नरायन नगला के रहने वाले अजय राठौर का पुत्र ऋतिक (8) घर के बाहर से 23 मार्च को गायब हो गया था। परिजनों ने उसकी तलाश की परन्तु उसका कुछ पता नहीं चल सका। पुलिस ने पिता की तहरीर पर परोर थाने पर 36/25 थारा 137(2) बीएनएस पंजीकृत किया था। पुलिस की कई टीमें बनाकर तलाश किया गया। पड़ोस की नदी में भी जाल डालकर बच्चे को तलाशने का काम किया गया। लेकिन उसका कुछ पता नहीं चला। तीन दिन बाद 27 मार्च को ऋतिक की शर्ट घर के पास मिली जिसके बटन टूटे हुए थे। शर्ट की जेब में एक पर्ची मिली थी जिसे देखने में लगा किसी कम पढ़े लिखे व्यक्ति ने उल्टे हाथ से लिखा है।
PunjabKesari
उन्होंने बताया कि पुलिस टीम ने गांव में उल्टे हाथ से लिखने वाले लोगों की तलाश करना शुरू किया जिसमें एक बच्चा ट्रेस हो गया जिसकी लिखावट ऋतिक मृतक के शर्ट की जेब में मिली पर्ची से हुई। बच्चे से पुलिस ने पूछताछ की तो बच्चे ने बताया कि उसके मामा प्रकाश के कहने पर पर्ची लिखी थी। पुलिस ने आरोपी प्रकाश को गांव से गिरफ्तार कर लिया। द्विवेदी ने बताया कि आरोपी प्रकाश ने पुलिस पूछताछ में बताया कि घटना के दिन मृतक ऋतिक उसके भांजे के साथ खेतों की तरफ जा रहा था।
PunjabKesari
इसकी नियत खराब हो गई इसने अपने भांजे को वापस भेज दिया और ऋतिक के साथ कुकर्म का प्रयास किया उसके चिल्लाने पर प्रकाश ने ऋतिक की हत्या कर दी। पुलिस को गुमराह करने के लिए तीन दिन बाद मृतक बच्चे की शर्ट में पर्ची रखकर उसके घर के पास फेंक दी थी। इसके घर की तलाशी लेने पर शर्ट के बटन बरामद हुए। बच्चे के कंकाल को डीएनए के लिए भेजा गया है। आरोपी के खिलाफ विधिक कार्यवाही कर न्यायालय के सक्षम पेश किया जा रहा है।
PunjabKesari

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Gujarat Titans

Delhi Capitals

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!