प्रेमी जोड़े ने खत्म की जीवनलीला, दुपट्टे से लटका मिला शव... जांच में जुटी पुलिस

Edited By Imran,Updated: 10 Apr, 2025 01:57 PM

the loving couple ended their life

उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे। दोनों में लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा थ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पेड़ से उतारकर...

बाराबंकी ( अर्जुन सिंह ):  उत्तर प्रदेश के बाराबंकी जिले में एक प्रेमी जोड़े ने एक साथ अपनी जीवनलीला खत्म कर ली। दोनों अलग-अलग समुदाय से ताल्लुक रखते थे। दोनों में लंबे समय से प्रेम-प्रसंग चल रहा थ। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और दोनों शवों को पेड़ से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

आपको बता दें कि पूरा मामला जिले के मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र का है, दरअसल, यहां के पहाड़पुर के रहने वाले अलग-अलग समुदाय के प्रेमी जोड़े के शव दुपट्टे से पेड़ पर लटके मिले। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों पिछले कई सालों से एक दूसरे से प्य़ार करते थे। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को पेड़ से उतरवाकर कब्जे में लिया। पंचनामा भरने के बाद पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। फिलहाल गांव में पुलिस बल तैनात है।

वहीं, इस मामले को लेकर फतेहपुर पुलिस क्षेत्राधिकारी जगतराम कनौजिया ने बताया कि सुबह जानकारी मिली कि पहाड़ापुर गांव में दो शव पेड़ से लटक रहे हैं। मौके पर पुलिस फोर्स पहुंची और दोनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया गया है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल कर रही है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Rajasthan Royals

96/1

12.1

Royal Challengers Bangalore

Rajasthan Royals are 96 for 1 with 7.5 overs left

RR 7.93
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!