Edited By Pooja Gill,Updated: 19 Apr, 2025 11:49 AM

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में आए दिन रिश्तों को शर्मसार करने वाले मामले सामने आते रहते है। रिश्तों की मर्यादा को तोड़ते हुए प्यार में अंधे लोग एक-दूसरे के साथ रहने के लिए घर से भाग रहे है। बीते दिनों सास-दामाद के घर से भाग जाने का मामला चर्चा...
मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश में आए दिन रिश्तों को शर्मसार करने वाले मामले सामने आते रहते है। रिश्तों की मर्यादा को तोड़ते हुए प्यार में अंधे लोग एक-दूसरे के साथ रहने के लिए घर से भाग रहे है। बीते दिनों सास-दामाद के घर से भाग जाने का मामला चर्चा का विषय बना हुआ है। इसी बीच एक और मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है। यहां पर तीन बच्चों को छोड़कर मामी अपने भांजे के साथ फरार हो गई।
अचानक घर से लापता हो गई पत्नी
यह मामला जानसठ कोतवाली क्षेत्र के तिसंग गांव का है। यहां पर रहने वाले सोनू की शादी 2013 में खतौली कोतवाली के गलोपुर तल्हेड़ी गांव निवासी रीता से हुई थी। शादी के बाद दोनों के तीन बच्चे भी हुए। सब कुछ ठीक चल रहा था, लेकिन 19 मार्च को रीता अचानक घर से गायब हो गई। सोनू ने काफी समय तक अपनी पत्ती की तलाश की, लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद उसने पत्नी के लापता होने की रिपोर्ट लिखाई और पुलिस ने भी तलाश शुरू कर दी।
प्रेम संबंधों के चलते छोड़ा घर
पति की तहरीर पर पुलिस ने उसकी तलाश शुरू की और जांच पड़ताल की। जांच में पता चला कि सोनू ने पत्नी उसके भांजे मोनू के साथ चली गई और उसके साथ मेरठ के मवाना थाना क्षेत्र के रप्पन गांव में रह रही है। पुलिस ने दोनों को बरामद किया और फिर उसने बताया कि उसका और मोनू का प्रेम संबंध है और वो बालिग है और अपनी मर्जी से उसके साथ रह रही है।
पति ने लगाई मदद की गुहार
पत्नी और भांजे के प्रेम संबंध के बारे में जानकर पति के पैरों तले जमीन खिसक गई। वह अपनी पत्नी को घर वापस लाना चाहता है। लेकिन, उसकी पत्नी ने फोन पर धमकी दी है कि अगर उसका पीछा किया तो अंजाम बुरा होगा। इसके बाद पीड़ित पति SSP आफिस पहुंचा और पूरे मामले की जानकारी दी। उसने बताया कि रीता घर से 40 हजार रुपये, जेवर और एक बच्ची को लेकर गई थी। वह चाहकर भी पत्नी से संपर्क नहीं कर पा रहा क्योंकि उसका नंबर ब्लॉक कर दिया गया है। उसने बताया कि उसे धमकी भी दी गई है और जान का खतरा है। उसने गुहार लगाई है कि बच्चों की खातिर उसकी पत्नी घर लौट आए।