Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Apr, 2025 11:48 AM

Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चर्चित सौरव राजपूत हत्याकांड के बाद से लोगों में 'नीले ड्रम' और पत्नियों की 'प्रेम कहानियों' को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है, जिसने...
Azamgarh News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में चर्चित सौरव राजपूत हत्याकांड के बाद से लोगों में 'नीले ड्रम' और पत्नियों की 'प्रेम कहानियों' को लेकर चर्चाएं तेज हैं। इसी बीच आजमगढ़ के अतरौलिया थाना क्षेत्र से एक बेहद अनोखा मामला सामने आया है, जिसने लोगों को चौंका दिया है। जहां एक युवक ने अपनी पत्नी की शादी उसके पुराने प्रेमी से करवा दी। अब यह मामला सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है और तमाम प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।
गांव वालों ने पकड़ा रंगे हाथ, पहुंची पुलिस
मिली जानकारी के मुताबिक, यह मामला तब सामने आया जब अमित निषाद नामक युवक की पत्नी मंजू ने अपने प्रेमी संजय निषाद को अपने ससुराल बुला लिया। गुरुवार को परिवार के अन्य सदस्य गेहूं की कटाई के बाद जब घर लौटे, तो उन्होंने मंजू और संजय को आपत्तिजनक हालत में देख लिया। यह देख परिवारजन हैरान रह गए। महिला के ससुर चंद्रिका प्रसाद ने तत्काल इसकी जानकारी बेटे और गांव वालों को दी। थोड़ी देर में ग्रामीणों की सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पंचायत में लिया गया फैसला, पति ने पत्नी का प्रेमी से कराया विवाह
घटना के बाद गांव में घंटों पंचायत चली, जिसके बाद मंजू के पति अमित ने एक चौंकाने वाला फैसला लिया। उन्होंने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की शादी कराने की सहमति दे दी। उसी शाम, दोनों को गांव के समीप स्थित सम्मो माता मंदिर में एक-दूसरे के साथ विवाह के बंधन में बांध दिया गया। विवाह की प्रक्रिया अमित की मौजूदगी में पूरी हुई, जिसमें गांव वालों ने भी हिस्सा लिया।
10 साल पुराना प्रेम संबंध बना शादी की वजह
बताया जा रहा है कि मंजू और संजय के बीच पिछले 10 वर्षों से प्रेम संबंध थे। मंजू की शादी 6 महीने पहले ही अंबेडकर नगर जिले के प्रतापपुर कला गांव निवासी अमित कुमार से हुई थी। लेकिन शादी के बाद भी वह संजय से संपर्क में बनी रही। यह भी कहा जा रहा है कि वह संजय को पहले भी कई बार ससुराल बुला चुकी थी।
सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं तेज
यह घटना सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर लोग इस फैसले को लेकर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कुछ लोग इसे 'समझदारी भरा निर्णय' मान रहे हैं, तो कई इसे पारिवारिक मर्यादाओं की सीमा लांघने वाला कदम बता रहे हैं।