Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Apr, 2025 04:39 PM

यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल तोड़ने वाला मामला सामने आया है। यहां एक देवर अपनी भाभी को बहाने से होटल ले गया। वहां नशीली दवा मिली लस्सी पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर अश्लील विडियो बना कर वायरल करने की धमकी देकर आरोपित अक्सर भाभी के साथ रेप करने...
लखनऊ: यूपी की राजधानी लखनऊ से दिल तोड़ने वाला मामला सामने आया है। यहां एक देवर अपनी भाभी को बहाने से होटल ले गया। वहां नशीली दवा मिली लस्सी पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। फिर अश्लील विडियो बना कर वायरल करने की धमकी देकर आरोपित अक्सर भाभी के साथ रेप करने लगा। शुक्रवार देर शाम पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया है।
बेटी की शादी की खरीदारी करने गई थी महिला
पूरा मामला राजधानी के सरोजनीनगर इलाके का है। यहां की निवासी एक महिला ने पुलिस को तहरीर दी है कि बेटी की शादी की खरीदारी करने वह अपने चेचेरे देवर के साथ छह महीने पहले नाका गई थी। वहां आलमबाग गढ़ी कनौरा निवासी उनका चेचेरे देवर उन्हें बहाने से होटल गोल्ड पैलेस के कमरे में ले गया। जहां उसने नशीली दवा मिली लस्सी उसे पिला दी। फिर उसके साथ रेप जैसे जघन्य अपराध को अंजाम दिया।
अश्लील विडियो बनाकर करता रहा रेप
इस दौरान आरोपित ने अश्लील विडियो भी बना ली। किसी से कुछ बताने पर उसे वायरल करने की धमकी देकर आरोपित अक्सर पीड़िता के घर आकर उनका दुष्कर्म करने लगा। जिससे परेशान होकर पीड़िता ने आरोपित के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इस मामले को लेकर थाना प्रभारी सरोजनीनगर ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। रिपोर्ट दर्ज कर जांच की जा रही है।