Edited By Purnima Singh,Updated: 13 Apr, 2025 05:54 PM

यूपी के गोरखपुर से साइबर अपराध का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रामगढ़ताल इलाके की एक शादीशुदा महिला को आस्ट्रेलिया के एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती भारी पड़ गई.....
गोरखपुर : यूपी के गोरखपुर से साइबर अपराध का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। रामगढ़ताल इलाके की एक शादीशुदा महिला को आस्ट्रेलिया के एक युवक से इंस्टाग्राम पर दोस्ती भारी पड़ गई।
पति को बचाने के लिए भेजी रकम
महिला ने पुलिस अधीक्षक अपराध से मिलकर शिकायत की थी कि उसका पति आस्ट्रेलिया से लौटते समय मुंबई एयरपोर्ट पर पकड़ा गया था। खुद को सीबीआई अधिकारी बताने वाले व्यक्ति ने उसे काल कर 60 हजार रुपये और फिर 40 हजार रुपये मांगे थे। महिला का दावा था कि उसने अपने पति को बचाने के लिए यह रकम भेजी थी। फिर पति का मोबाइल बंद हो गया था।
साइबर सेल की जांच में सामने आया महिला की झूठी कहानी का सच
साइबर सेल की टीम ने जब जांच शुरू की, तो महिला द्वारा दिए गए आधार कार्ड से पता चला कि कथित पति वास्तव में आस्ट्रेलिया में पेंट पॉलिश का काम करता है। वह उस दिन एयरपोर्ट पर भी नहीं था। कड़ाई से पूछताछ करने पर महिला ने कबूल किया कि इंस्टाग्राम पर एक युवक से उसकी दोस्ती हुई थी। युवक ने उसे गिफ्ट भेजने का झांसा दिया था। युवक के झांसे में आकर महिला ने एक लाख रुपये गवां दिए। जब सच्चाई सामने आई, तो उसने पुलिस को गुमराह करने के लिए झूठी कहानी सुनाई। हालांकि, साइबर सेल की जांच में उसकी चालाकी पकड़ी गई।
जांच में जुटी साइबर सेल
वहीं अब साइबर सेल अपराधी की खोज में लग गई है। फर्जी इंस्टाग्राम प्रोफाइल, काल और बैंक खातों की जांच की जा रही है। महिला ने स्वीकारा कि डर के कारण उसने झूठी कहानी बनाई, लेकिन अब उसे पछतावा है।