Edited By Pooja Gill,Updated: 16 Apr, 2025 04:34 PM

लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने केंद्र सरकार से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिये एनएसजी सुरक्षा बहाल करने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री...
लखनऊ: समाजवादी पार्टी (सपा) ने केंद्र सरकार से पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव के लिये एनएसजी सुरक्षा बहाल करने की मांग की है। पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता फखरुल हसन चांद द्वारा केंद्रीय गृह मंत्री को बुधवार को भेजे एक पत्र में कहा गया है कि सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी है, जिसके अध्यक्ष को पिछले दिनो जानलेवा हमलों की धमकी खुलेआम दी गई है जिस पर राज्य सरकार ने कोई कार्रवाई नहीं की है।
प्रदेश प्रवक्ता ने कहा, पार्टी अध्यक्ष उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों में भी आते जाते रहते हैं, इसलिए उनकी जेड प्लस श्रेणी की सुरक्षा के साथ साथ एनएसजी कवर भी दिया जाना जरुरी है। उन्होंने कहा कि पूर्व में अखिलेश यादव को जेड प्लस सुरक्षा के साथ साथ एनएसजी सुरक्षा कवर भी दिया गया था मगर कतिपय कारणों से एनएसजी कवर सुरक्षा हटा ली गई।
अखिलेश को मिली जान से मारने की धमकी
पिछले दिनों एक न्यूज चैनल के सामने एक व्यक्ति ने खुलेआम यादव को जान से मारने की धमकी दी थी, इसके अलावा भारतीय जनता पाटर्ी (भाजपा) के एक नेता द्वारा भी सपा अध्यक्ष को मारने की धमकी दी गयी, जिसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ मगर राज्य सरकार ने इस संबंध में कोई कार्रवाई नहीं की। यादव को देश के विभिन्न राज्यों में कार्यक्रमों में अक्सर जाना पड़ता है जिससे उनकी जान को खतरा है। पत्र में अनुरोध किया गया कि अखिलेश यादव को को जेड प्लस सुरक्षा के साथ एनएसजी कवर भी दिया जाये।