Edited By Pooja Gill,Updated: 07 Apr, 2025 09:15 AM

संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले वर्ष नवंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद बनाई गई सत्यव्रत पुलिस चौकी का रविवार को आठ वर्षीय एक बच्ची...
संभल: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में पिछले वर्ष नवंबर में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद बनाई गई सत्यव्रत पुलिस चौकी का रविवार को आठ वर्षीय एक बच्ची के हाथों से उद्घाटन कराया गया। संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया, पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार बिश्नोई और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आठ वर्षीय गुनगुन कश्यप ने फीता काटकर चौकी का उद्घाटन किया।

हिंसा के बाद बनाई गई चौकी बनाने की योजना
पिछले वर्ष 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान हुई हिंसा के बाद पुलिस ने संभल में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर पुलिस चौकियों के निर्माण की योजना बनाई थी। योजना के तहत 28 दिसंबर को संभल थाना क्षेत्र स्थित शाही जामा मस्जिद के पास सत्यव्रत पुलिस चौकी का शिलान्यास किया गया था और रामनवमी के दिन चौकी का उद्घाटन किया गया। इस पुलिस चौकी का निर्माण करीब 100 दिन में पूरा हुआ है। उक्त चौकी पर भगवान कृष्ण द्वारा कुरुक्षेत्र के युद्धस्थल पर अर्जुन को दिए गए उपदेश ‘यदा, यदा ही धर्मस्य ग्लानिर्भवति भारत' का संदेश भी अंकित है। इसके साथ ही दो मंजिला पुलिस चौकी में सैटेलाइट टावर, जिला नियंत्रण कक्ष और सीसीटीवी कैमरे भी लगे हुए हैं।

'क्षेत्र संवेदनशील है इसलिए हुई चौकी की स्थापना'
संभल के जिलाधिकारी राजेंद्र पेंसिया ने बताया कि प्राचीन काल से लेकर आज तक संभल का नाम सतयुग में सत्यव्रत, त्रेता युग में महेंद्र गिरि और द्वापर युग में पिंगल था। उन्होंने बताया कि यह संयोग ही है कि नवरात्र के अंतिम दिन रामनवमी और भगवान श्रीराम के जन्मदिन पर पुलिस चौकी का उद्घाटन हुआ है। अधिकारी ने बताया कि मिश्रित आबादी वाला यह क्षेत्र संवेदनशील है इसलिए इस चौकी की स्थापना की गई है।

'संभल की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होगी चौकी'
संभल के पुलिस अधीक्षक कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि इस स्थान के अतीत के सांप्रदायिक इतिहास को ध्यान में रखते हुए पूर्व में हुई घटनाओं को रोकने के लिए यह एक कारगर कदम है। उन्होंने बताया कि यह चौकी बहुत महत्वपूर्ण है, जहां प्रथम तल पर जिला नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है और यह चौकी यहां रहने वाले पीएसी के जवानों के लिए बैरक का भी काम करेगी। इस चौकी के जरिए पुलिस संभल थाने के अंतर्गत कोट पूर्वी, कोट गर्वी, कोट पश्चिम समेत आसपास के इलाकों में काम करेगी और यह संभल की सुरक्षा में मील का पत्थर साबित होगी।

24 नवंबर को हुई घटना
पिछले वर्ष 24 नवंबर को कोर्ट गर्वी इलाके में शाही जामा मस्जिद के सर्वेक्षण के दौरान भड़की हिंसा में चार लोगों की मौत हो गई थी और पुलिसकर्मियों समेत कई अन्य लोग घायल हुए थे। ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन (एआईएमआईएम) प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने आरोप लगाया था कि यहां शाही जामा मस्जिद के पास पुलिस चौकी वक्फ की जमीन पर बनाई जा रही है हालांकि जिलाधिकारी ने इस आरोप से इनकार किया था।