स्वतंत्रता दिवस: सराहनीय कार्य करने वाले पुलिसकर्मी होंगे सम्मानित, विकास दुबे के भतीजे अमर का एनकाउंटर करने वाले भी शामिल

Edited By Imran,Updated: 14 Aug, 2023 01:20 PM

policemen doing commendable work will be honored

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सराहनीय और ईमानदारी से कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सरकार के द्वारा सम्मान किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी विवेचना करने वाले अफसरों को भी 'गृहमंत्री सम्मान' दिया जाएगा। इसमें वो...

Lucknow News: उत्तर प्रदेश में सराहनीय और ईमानदारी से कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को सरकार के द्वारा सम्मान किया जाएगा। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर अपराधियों के खिलाफ कड़ी विवेचना करने वाले अफसरों को भी 'गृहमंत्री सम्मान' दिया जाएगा। इसमें वो पुलिसकर्मी भी शामिल हैं जिन्होंने बिकरू कांड को अंजाम देने वाले कुख्यात गैंगस्टर विकास दुबे के करीबी रहे अमर दुबे को एनकाउंटर में मार गिराया था।

बता दें कि सम्मानित किये जाने वाले पुलिसकर्मियों की लिस्ट जारी कर दी गई है। इस लिस्ट में हमीरपुर के चार पुलिसकर्मियों के भी नाम हैं। इन्होंने गैंगस्टर विकास दुबे के भतीजे अमर दुबे का एनकाउंटर किया था। इनके नाम इस प्रकर हैं- निरीक्षक मनोज कुमार शुक्ला, उप निरीक्षक प्रमोद कुमार सिंह, आरक्षी पंकज कुमार व कप्तान सिंह। 

इसके अलावा एसटीएफ के आरक्षी विकास कुमार उप निरीक्षक राकेश कुमार सिंह चौहान अजय कुमार चौधरी आरक्षी हरिओम सिंह के नाम भी चयनित किए गए हैं। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर उत्कृष्ट विवेचना के लिए यूपी के दस पुलिस अफसर 'गृहमंत्री सम्मान' के पदक से सम्मानित किए जाएंगे। जिसमें गोरखनाथ मंदिर पर हमला करने वाले आतंकी मुर्तजा के विरुद्ध मुकदमे की विवेचना करने वाले एटीएस के तत्कालीन पुलिस उपाधीक्षक संजय वर्मा तथा उप निरीक्षक अरविंद कुमार के नाम भी शामिल हैं।

Related Story

Trending Topics

IPL
Royal Challengers Bangalore

94/0

9.0

Chennai Super Kings

Royal Challengers Bengaluru are 94 for 0 with 11.0 overs left

RR 10.44
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!