रक्षक बने भक्षक : बीफ के शक में पुलिस ने की तोड़फोड़, शादी समारोह में महिलाओं को पीटा

Edited By Imran,Updated: 19 Nov, 2024 04:06 PM

police vandalized on suspicion of beef beat up women at wedding ceremony

जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो निश्चित ही यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिती बन जाती है । दरअसल, रामपुर के एक गांव में शादी समारोह के दौरान बीफ बनाने के शक में पुलिस पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगा है । इतना ही नहीं पुलिस पर तीन लाख रुपये छीनने और...

रामपुर : जब रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो निश्चित ही यह एक बेहद दुर्भाग्यपूर्ण स्थिती बन जाती है । दरअसल, रामपुर के एक गांव में शादी समारोह के दौरान बीफ बनाने के शक में पुलिस पर मारपीट और तोड़फोड़ का आरोप लगा है । इतना ही नहीं पुलिस पर तीन लाख रुपये छीनने और महिलाओं के साथ अभद्रता करने का भी आरोप लगा है । 

आपको बता दें कि रामपुर के धनुपुरा गांव में शादी समारोह के दौरान पुलिस पहुंच गई । वहां पुलिस ने ने बीफ के शक में जमकर तोड़फोड़ की । वहीं विरोध करने पर परिजनों की पिटाइ कर दी । पुलिस कर्मियों पर यह भी आरोप है कि उन्होंने तीन लाख रुपये भी छीने हैं ।

गौरतलब है कि भोट थाना क्षेत्र के धनुपुरा गांव के मोहम्मद अहमद की बेटी की आज यानि मंगलवार को बरात आनी है । इसके लिए सोमवार को मेहमानों को खाना खिलाने का काम चल रहा था । इसी दौरान पुलिस वहां पहुंची और परिजनों के साथ बर्बरता करने लगी । परिजनों ने बताया कि पुलिस को शक था कि खाने में बीफ का इस्तेमाल किया गया है । 

घटना के बाद से पीड़ित परिवार दहशत में है । भोट थाना प्रभारी अमर सिंह राठौर ने मामले को संज्ञान में लिया । साथ ही परिजनों को विश्वास दिलाया कि पुलिसकर्मियों पर जो आरोप लगे हैं उसकी जांच की जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!