Edited By Anil Kapoor,Updated: 15 Feb, 2025 08:17 AM
![police picked up the president of sp s business cell from his home](https://img.punjabkesari.in/multimedia/914/0/0X0/0/static.punjabkesari.in/2025_2image_08_16_014337684manisharrest-ll.jpg)
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (SP) के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को शुक्रवार को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस मामले में सपा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें उनके घर से जबरन उठाया। हालांकि, लखनऊ पुलिस की ओर से इस मामले पर...
Lucknow News: समाजवादी पार्टी (SP) के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मनीष जगन अग्रवाल को शुक्रवार को लखनऊ पुलिस ने हिरासत में ले लिया। इस मामले में सपा ने आरोप लगाया है कि पुलिस ने उन्हें उनके घर से जबरन उठाया। हालांकि, लखनऊ पुलिस की ओर से इस मामले पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
सपा ने पुलिस पर उठाए सवाल
सपा ने इस घटना को लेकर अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया और कहा कि मनीष जगन अग्रवाल को जबरन उनके घर से ले जाया गया है। सपा ने यह भी कहा कि मनीष उच्च रक्तचाप के मरीज हैं और उनकी पत्नी गर्भवती हैं। पार्टी ने चेतावनी दी कि अगर मनीष या उनके परिवार को किसी तरह का नुकसान होता है, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी लखनऊ पुलिस की होगी।इस पोस्ट में सपा ने लखनऊ पुलिस और पुलिस कमिश्नर के ट्विटर अकाउंट को भी टैग किया।
विपक्षी दलों और सपा कार्यकर्ताओं का विरोध
इस घटना को लेकर विपक्षी दल भी सोशल मीडिया पर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। इसके साथ ही सपा कार्यकर्ताओं में भी गुस्सा देखा जा रहा है। वे सोशल मीडिया पर विरोध जता रहे हैं और आंदोलन की धमकी दे रहे हैं। पार्टी ने इस मामले को लेकर लखनऊ पुलिस की निंदा की है और मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है।