चिकित्सक से 50 लाख की रंगदारी मांगने वाले दो बदमाशों से पुलिस की मुठभेड़, गिरफ्तार

Edited By Pooja Gill,Updated: 17 Nov, 2023 03:59 PM

police encounter with two criminals

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले के ककोड़ क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कस्बा ककोड़ के चिकित्सक डॉ. महेन्द्रपाल शर्मा...

बुलंदशहर: उत्तर प्रदेश में बुलन्दशहर जिले के ककोड़ क्षेत्र में पुलिस ने एक संक्षिप्त मुठभेड़ के बाद दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने शुक्रवार को बताया कि कस्बा ककोड़ के चिकित्सक डॉ. महेन्द्रपाल शर्मा से बदमाशों ने 50 लाख रूपये की फिरौती की मांग की थी और रूपये न देने पर चिकित्सक सहित पूरे परिवार को जान से मारने की धमकी दी गई थी।

PunjabKesari
बता दें कि गुरूवार की देर रात बदमाशों ने चिकित्सक से पैसे की मांग करते हुए ककोड़ कस्बे स्थित पैट्रोल पम्प के पास रूपये लेकर आने के लिए बोला, जिस पर पुलिस ने अपना जाल बिछाया व बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने अपने को घिरा देख पुलिस पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में पुलिस की गोली से दोनो बदमाश घायल हो गये। दोनों बदमाशों को मौके से गिरफ्तार कर लिया गया।

PunjabKesari
बदमाशों पर है संगीन वारदातों के मुकदमे दर्ज  
इस मामले की जानकारी देते हुए एसएसपी ने बताया कि पकड़े गए बदमाश सौरभ व ऋषभ उर्फ मोनू ग्राम दयानतपुर थाना जेवर जिला गौतमबुद्वनगर के निवासी हैं। दोनों बदमाशों के विरूद्व कई संगीन वारदातों के मुकदमे दर्ज हैं। उनसे तमंचा, कारतूस व बाइक भी बरामद हुई है। फिलहाल, मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

यह भी पढ़ेंः Crime News: कांप रहे थे पिता के हाथ, नहीं रुक रहे थे आंसू...कब्र से निकालकर बच्ची के शव के साथ सोया था युवक
उत्तर प्रदेश के वाराणसी जिले से रूह कंपाने वाली घटना सामने आई है। दरअसल, यहां एक कब्र से पांच साल की बच्ची का शव निकालकर उसके बगल एक युवक सोया हुआ मिला। मासूम के पिता की सूचना पर लक्सा थाने की पुलिस ने आरोपी रेवड़ी तालाब निवासी मोहम्मद रफीक उर्फ छोटू को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि नशे में धुत रफीक कब्रिस्तान में कब्र के लिए गड्ढा खोदने का काम करता है।
 

 

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!