विधायक और पत्रकार को धमकी देने के आरोपी को पुलिस ने उठाया, व्हाट्सएप पर हथियार की फोटो भेजकर दी थी धमकी

Edited By Ramkesh,Updated: 22 Jun, 2025 07:43 PM

police arrested the accused of threatening mla and journalist

जिले की सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी तथा एक स्थानीय पत्रकार को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया।

देवरिया: जिले की सदर सीट से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक शलभ मणि त्रिपाठी तथा एक स्थानीय पत्रकार को फोन पर जान से मारने की धमकी देने के आरोप में पुलिस ने रविवार को एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के एक प्रवक्ता ने यहां बताया कि कुछ दिन पहले भाजपा विधायक शलभ मणि त्रिपाठी और स्थानीय पत्रकार संतोष विश्वकर्मा को फोन पर गोली मारने की धमकी दी गई थी और यह मामला सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।

पुलिस ने इस सम्बन्ध में देवरिया कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया था। प्रवक्ता ने बताया कि आज पुलिस टीम ने एक सूचना के आधार पर भलुअनी थाना क्षेत्र के सोनरी गांव निवासी रोहित यादव नामक एक व्यक्ति को उसके गांव से गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जा रही है।

ये भी पढ़ें:- बेवफा पत्नी ने प्रेमी संग मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, फिर शव को जंगल में फेंका, CCTV से खुली अपराध की परतें

मुरादाबाद: जिले की एक महिला फिजियोथेरेपिस्ट ने प्रेमी के साथ मिलकर अपने पति की बेरहमी से हत्या कर दी। पति को पहले शराब पिलाई गई और फिर फावड़े से ताबड़तोड़ वार कर उसकी जान ले ली गई। वारदात को अंजाम देने के बाद शव को उत्तराखंड के कोटद्वार के जंगल में फेंक दिया गया।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!