बरेली एयरपोर्ट पर हड़कंप: चेकिंग के दौरान बैग में मिला पत्थर, यात्री बोला- 'ये मेरे भगवान हैं', फिर सुरक्षा कर्मियों को दी धमकी!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 Dec, 2025 08:51 AM

passenger tries to take stones on flight creates ruckus by issuing threats

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री पत्थर लेकर फ्लाइट में जाने की कोशिश करने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह बौखला गया और हंगामा......

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली एयरपोर्ट पर उस समय हड़कंप मच गया, जब एक यात्री पत्थर लेकर फ्लाइट में जाने की कोशिश करने लगा। सुरक्षाकर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश की, तो वह बौखला गया और हंगामा करने लगा।

यात्री की पहचान और धमकियां
यात्री की पहचान राहुल प्रभाकर के रूप में हुई है। वह इंडिगो की फ्लाइट से बरेली से मुंबई जा रहा था। सुरक्षा जांच के दौरान राहुल ने सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने की कोशिश की और धमकी दी कि वह आत्महत्या कर सकता है या दारोगा की हत्या कर सकता है।

पत्थर को बताया भगवान
जांच के दौरान पता चला कि राहुल ने सुरक्षा कर्मियों को बताया कि बैग में रखे पत्थर को वह अपने भगवान मानता है। जब सुरक्षाकर्मियों ने उसे पत्थर फ्लाइट में ले जाने से मना किया, तो वह उग्र हो गया और चिल्लाने लगा। उसने धमकी दी कि अगर तुम मुझे मारो, तो मैं तुम्हें जान से मार दूंगा।

सुरक्षा कर्मियों की कार्रवाई
इस दौरान बरेली एयरपोर्ट के सुरक्षा प्रभारी दारोगा राजीव सिंह राठी मौके पर पहुंचे और यात्री को समझाने की कोशिश की। उन्होंने कहा कि पत्थर को फ्लाइट में नहीं ले जाया जा सकता। राहुल ने इसका विरोध किया और हंगामा जारी रखा। आसपास के यात्री डर गए और घबराहट फैल गई।

गिरफ्तारी और कानूनी कार्रवाई
सुरक्षा कर्मियों ने राहुल को फ्लाइट से अलग किया और पुलिस को सौंपा। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है। राहुल प्रभाकर उत्तराखंड के भवाली जंगलिया का रहने वाला है। इस मामले में थाना इज्जतनगर, बरेली एयरपोर्ट की पुलिस जांच में जुटी हुई है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!