Pilibhit News: गर्मी के प्रकोप से दम तोड़ रहे बेजुबान जानवर! खेत में तेंदुए का शव मिलने से वन विभाग में मचा हड़कंप

Edited By Anil Kapoor,Updated: 14 Jun, 2023 11:26 AM

pilibhit news leopard dies due to severe heat in pilibhit uttar pradesh

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में माला रेंज के वन क्षेत्र के निकट एक खेत में तेंदुआ मृत मिला। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे और अंदेशा है कि पशु की मौत भीषण गर्मी...

Pilibhit News: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में माला रेंज के वन क्षेत्र के निकट एक खेत में तेंदुआ मृत मिला। अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे और अंदेशा है कि पशु की मौत भीषण गर्मी और भूख के कारण हुई। पीलीभीत बाघ अभयारण्य के पूरनपुर रेंज के क्षेत्राधिकारी कपिल कुमार ने बताया कि मंगलवार को अभयारण्य के तहत गजरौला थाना क्षेत्र के गांव बैजू नगर के निकट माला रेंज के जंगल के पास एक खेत में तेंदुआ मृत मिला। मंगलवार को सुबह गश्त के दौरान वन कर्मी उमाशंकर ने खेत में तेंदुए का शव देखकर वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी सूचना दी। उन्होंने बताया कि तेंदुए के शरीर पर चोट का कोई निशान नहीं है। उसकी मौत का कारण जानने के लिए पोस्टमार्टम के लिए तेंदुए को बरेली के भारतीय पशु चिकित्सा अनुसंधान संस्थान (आईवीआरआई) भेजा गया था।

PunjabKesari

पोस्टमार्टम से पता चला है कि तेंदुए का पेट खाली था: वैज्ञानिक डॉक्टर एएम पावडे
आईवीआरआई के वन्य जंतु विभाग के प्रधान वैज्ञानिक डॉक्टर ए. एम. पावडे ने बताया कि पोस्टमार्टम से पता चला है कि तेंदुए का पेट खाली था। प्राथमिक तौर पर सम्भवतः उसकी मौत भीषण गर्मी के कारण हुई है। हालांकि इस बात से भी इनकार नहीं किया जा सकता कि उसकी मौत किसी बीमारी हुई हो। इस बिंदु पर भी जांच की जाएगी। स्थानीय लोगों ने बताया कि यह तेंदुआ पिछले एक माह से लगातार क्षेत्र में घूम रहा था। वन विभाग और ग्रामीणों की घेराबंदी जारी थी। सम्भवतः घेराबंदी के कारण उसे ठंडा क्षेत्र नहीं मिल रहा था और मन माफिक शिकार नहीं कर पा रहा था। इसीलिए भीषण गर्मी और भूख का शिकार हो गया।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!