Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 03 Sep, 2023 05:37 PM

उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रविवार सुबह भीषण सड़ंक दुर्घटना मे लखनऊ से नैनीताल जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार दंपति समेत चार दो लोग गं...
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में रविवार सुबह भीषण सड़ंक दुर्घटना मे लखनऊ से नैनीताल जा रही कार अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। दुर्घटना में कार सवार दंपति समेत चार दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। उसके परखच्चे उड़ गए थे, मौके पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह फंसे शवों को निकालकर पोस्टमाटर्म के लिए भेजा। घायलों को तुरंत जिला अस्पताल पहुंचाया गया।
सेहरामऊ उत्तरी थाना पुलिस के अनुसार हादसा सेहरामऊ इलाके के पीलीभीत - सीतापुर हाईवे पर हुआ। लखनऊ के मोहल्ला खदरा निवासी अबदुल्ला अपने परिवार के साथ कार से नैनीताल घूमने जा रहे थे। उनके साथ में उनकी दो चचेरी बहनें बतूल (21), मरियम (21), उनकी पत्नी सायमा (23), बेटी आबिया और रिश्तेदार अमीन था। कार अब्दुल्ला चला रहे थे। रविवार को सुबह अब्दुल्ला को झपकी आने पर कार अनियंत्रित हो गई और हाईवे किनारे खड़ी पिकअप से टकरा गई। पुलिस के अनुसार राहगीरों ने दुर्घटना की सूचना पुलिस को दी। कार बुरी क्षतिग्रस्त हो चुकी थी। किसी तरह सभी लोगों को बाहर निकाला गया। इस बीच अबदुल्ला, बतूल, मरियम और सायमा की मौत हो चुकी थी।
वहीं आबिया और अमीन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने तुरंत घायलों को जिला अस्पताल भेजा। बताया जा रहा है कि अब्दुल्ला लखनऊ के फातिमा अस्पताल में इंजीनियर थे। दो साल पहले ही उनकी शादी हुई थी। दुर्घटना की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सेहरामऊ उत्तरी मदन मोहन चतुर्वेदी ने मीडिया को बताया मार्ग दुर्घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने घायलों को उपचार के लिए जिला चिकित्सालय भिजवाया है। चारो शवों को पोस्टमाटर्म के लिए जिला मुख्यालय भेजा गया है। परिजनों को मामले की सूचना दे दी गई है।