mahakumb

यात्रीगण कृपया ध्यान दें! रेलवे ने वंदे भारत सहित इस रूट की 50 से ज्यादा ट्रेनें की रद्द, सफर से पहले देख लें लिस्ट

Edited By Mamta Yadav,Updated: 03 Mar, 2025 06:22 PM

passengers please note railways has cancelled more than 50 trains on this route

महाकुंभ समाप्त हो जाने के बाद भी ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। खासकर होली पर्व पर यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच भारतीय रेलवे ने अगले महीने 50 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

Train Cancelled Update: महाकुंभ समाप्त हो जाने के बाद भी ट्रेनों में भीड़ बढ़ने लगी है। खासकर होली पर्व पर यात्रियों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस बीच भारतीय रेलवे ने अगले महीने 50 से ज्यादा ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

वंदे भारत सहित 50 से अधिक ट्रेन निरस्त
बता दें कि उत्तर प्रदेश के गोरखपुर रुट पर तीसरी लाइन बिछाने का काम होगा। तीसरे रेलवे लाइन डालने का काम शुरू होने के कारण ट्रेनों का संचालन प्रभावित होगा। रेलवे विभाग ने नई रेलवे लाइन बिछाने का काम चालू होने के कारण सुरक्षा की दृष्टि से गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली वंदे भारत सहित 50 से अधिक ट्रेनों को निरस्त करने के आदेश दे दिए हैं। इस रेलवे लाइन प्री-नॉन इंटरलॉक का कार्य 12 से 26 अप्रैल तक होगा। इस कार्य के चलते अप्रैल और मई में ट्रेनों के रुट पर असर पड़ा हैं। काम होने के चलते गोरखपुर से प्रयागराज के बीच चलने वाली वंदे भारत समेत 50 ट्रेनों का संचालन निरस्त रहेगा। रेलवे विभाग के अनुसार अप्रैल से मई तक रद्द ट्रेनें

सफर पर जाने से पहले देख लें इन ट्रेनों की लिस्ट :-

  • 22549/50 वंदे भारत एक्सप्रेस: 27 अप्रैल से 2 मई तक
  • 15031/32 गोरखपुर-लखनऊ जं.: 16 अप्रैल से 5 मई तक
  • 12530/29 लखनऊ जं.-पाटलिपुत्र: 12 अप्रैल से 3 मई तक
  • 15082/81 गोमतीनगर-गोरखपुर: 12 अप्रैल से 5 मई तक
  • 15065 पनवेल-गोरखपुर: 16 अप्रैल से 5 मई तक
  • 22531/32 छपरा-मथुरा जं.: 16 अप्रैल से 2 मई तक
  • 15067 गोरखपुर-बांद्रा टर्मिनस: 16 से 30 अप्रैल तक
  • 15068 बांद्रा टर्मिनस-गोरखपुर: 18 अप्रैल से 2 मई तक
  • 15005 गोरखपुर-देहरादून: 16 अप्रैल से 2 मई तक
  • 19409 साबरमती-गोरखपुर: 17 अप्रैल से 1 मई तक
  • 19410 गोरखपुर-साबरमती: 19 अप्रैल से 3 मई तक
  • 20104 गोरखपुर-लोकमान्य तिलक टर्मिनस: 20 अप्रैल से 3 मई तक
  • 20103 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर: 19 अप्रैल से 2 मई तक
  • 14010 आनंद विहार टर्मिनस-बापूधाम मोतीहारी: 19 से 30 अप्रैल तक
  • 14009 बापूधाम मोतीहारी-आनंद विहार टर्मिनस: 20 अप्रैल से 1 मई तक
  • 12571 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस: 20 अप्रैल से 3 मई तक
  • 12572 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर: 21 अप्रैल से 4 मई तक
  • 12595 गोरखपुर-आनंद विहार टर्मिनस: 21 अप्रैल से 1 मई तक
  • 12596 आनंद विहार टर्मिनस-गोरखपुर: 22 अप्रैल से 2 मई तक

 

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!