ओवैसी का SP, BSP, BJP को खुला चैलेंज, कहा- मुझसे 10 मिनट टीवी पर बहस कर लें मुंह बंद कर दूंगा...

Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 07 Feb, 2022 06:37 PM

owaisi s open challenge to sp bsp bjp said  debate with

उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी चीन का नाम लेने से भी डरते हैं और मुख्यमंत्री...

अमरोहा: उत्तर प्रदेश के अमरोहा में पहुंचे असदुद्दीन ओवैसी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सहित समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा। ओवैसी ने कहा कि पीएम मोदी चीन का नाम लेने से भी डरते हैं और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को कहा कि उन्हें तो मौसम वैज्ञानिक होना चाहिए था। असदुद्दीन ओवैसी ने सपा, बसपा, भाजपा और कांग्रेस नेताओं को चैलेंज देते हुए कहा कि मुझ से 10 मिनट टीवी पर आकर बहस कर ले मुंह बंद कर दूंगा।

बता दें कि जिले की विधानसभा हसनपुर में जनसभा को संबोधित करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने गृहमंत्री अमित शाह द्वारा आज पार्लिमेंट में दिए गए बयान पर कहा कि वह मुझे सिक्योरिटी देने की बात करते हैं, लेकिन मैंने सिक्योरिटी देने से साफ इनकार कर दिया, क्योंकि मेरे लिए मेरे लोग सलामत रहे तो मैं सलामत रहूंगा। उन्होंने अमित शाह का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आप मुझे जेड कैटेगरी नहीं बल्कि ए कैटेगरी का शहरी बनाइए।

ओवैसी ने हसनपुर से समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी मुखिया गुर्जर पर भी निशाना साधा। उन्होंने मुखिया गुर्जर को आरएसएस का प्रत्याशी बताया और क्षेत्र के लोगों से उनको वोट नहीं देने की अपील की। उन्होंने कहा कि आप मजलिस के प्रत्याशी एहतिशाम अली को जिताइए। 
 

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!