एक बार फिर कटान की भेंट चढ़ा अखिलेश सरकार में निर्मित स्टेट हाईवे 91, बड़ी दुर्घटना को दे रहा दावत !

Edited By Umakant yadav,Updated: 18 Aug, 2021 02:30 PM

once again the state highway 91 built under akhilesh s government

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में वर्ष 2013 में हमीरपुर को कालपी हाईवे से जोड़े जाने वाला करोड़ो की लागत से बना यह स्टेट हाईवे 91 की तस्वीरे हैं। जो साफ तौर पर देखी जा सकती हैं कि किस तरह से यह हल्की बारिश और बाढ़ के कारण एक...

हमीरपुर: उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव की सरकार में वर्ष 2013 में हमीरपुर को कालपी हाईवे से जोड़े जाने वाला करोड़ो की लागत से बना यह स्टेट हाईवे 91 की तस्वीरे हैं। जो साफ तौर पर देखी जा सकती हैं कि किस तरह से यह हल्की बारिश और बाढ़ के कारण एक बार फिर से कटान की भेंट चढ़ गया हैं। हालांकि यह पहली बार नहीं हुआ हैं। बनने के 2 साल बाद से ही इसकी यह हालत हर बार हल्की बारिश और बाढ़ के पानी से हो जाती हैं। फिर पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इसमें मरम्मत कराने का कार्य कराया जाता हैं। जिसके बाद कुछ समय तक ठीक रहता हैं।

PunjabKesari
आप तस्वीरों में साफ़ दे सकते हैं यह हमीरपुर मुख्यालय के सिटी फॉरेस्ट से चंद कदमों की दूरी पर इस स्टेट हाईवे में कटान के कारण गहरे गड्ढे हो गए और यह गड्ढे किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकते हैं। क्योंकि यहां से प्रतिदिन सैकड़ो की संख्या में वाहनों का आवागमन होता है। जिस कारण जिला प्रशासन ने इस स्टेट हाईवे को सिटी फारेस्ट के सामने से एक तरफ बंद कर बंद कर दिया है। 

PunjabKesari
फिलहाल पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा इस बार बहु मरम्मत का कार्य कराया जाना है। अब देखना यह होगा इस बार मरम्मत का कार्य कितनी सुदृढ़ता से होता है।

Related Story

Trending Topics

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!