अब पोस्ट ऑफिस से भी बुक करा सकते हैं ट्रेन और फ्लाइट टिकट, यहां शुरू हुई व्यवस्था

Edited By Umakant yadav,Updated: 13 Jan, 2021 05:24 PM

now train and flight tickets can also be booked from the post office

उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेल और हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नई व्यवस्था की शुरूआत की गई है। अब यात्री पोस्ट ऑफिस (डाकघर) के माध्यम से भी टिकट बुक करा सकेंगे।

कानपुर: उत्तर प्रदेश के कानपुर में रेल और हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों की सुविधा को देखते हुए नई व्यवस्था की शुरूआत की गई है। अब यात्री पोस्ट ऑफिस (डाकघर) के माध्यम से भी टिकट बुक करा सकेंगे। इससे लोगों को टिकट काउंटर पर घंटों लाइन नहीं लगानी पड़ेगी। इसके लिए कर्मचारियों को ट्रेनिंग दी जा रही है। साथ ही ग्राहकों की सुविधा का भी ख्याल रखा जा रहा है।

टिकट के अलावा इन योजना के लाभ के लिए भी कर सकेंगे आवेदन  
पोस्ट ऑफिस अधीक्षक आरएस शर्मा ने बताया कि नई व्यवस्था के अन्तर्गत कानपुर देहात और उन्नाव के 15 पोस्ट ऑफिस में कॉमन सर्विस सेंटर खोले गए हैं। इनके माध्यम से डीटीएच रिचार्ज, बिजली, पानी और गैस इत्यादि के बिल के साथ साथ फास्टैग, पैन कार्ड, पासपोर्ट के लिए भी लोग आवेदन कर सकेंगे। इसके अलावा लोग प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना-आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री लघु व्यापारी मान-धन योजना, प्रधानमंत्री स्ट्रीट वेंडर योजना के लिए भी आवेदन कर सकेंगे।

इन डाकघरों में शुरू हुई कॉमन सर्विस सेंटर सुविधा
कानपुर के अर्मापुर, ट्रांसपोर्टनगर, हरिहरगंज, शास्त्री नगर, हरजेंद्र नगर, नवाबगंज, किदवई नगर, चकेरी एयरपोर्ट, आरके नगर समेत अन्य डाकघरों में कॉमन सर्विस सेंटर को खोला गया है।

Related Story

Trending Topics

IPL
Chennai Super Kings

176/4

18.4

Royal Challengers Bangalore

173/6

20.0

Chennai Super Kings win by 6 wickets

RR 9.57
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!