Edited By Pooja Gill,Updated: 29 Sep, 2023 09:13 AM

UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला अब कम हो रहा है। अब मानसून के जाने का समय आ गया है। जिसकी वजह से आज ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने वाला है और कई इलाकों में हल्की बारिश...
UP Weather Update: उत्तर प्रदेश में पिछले कई दिनों से हो रही बारिश का सिलसिला अब कम हो रहा है। अब मानसून के जाने का समय आ गया है। जिसकी वजह से आज ज्यादातर इलाकों में मौसम साफ रहने वाला है और कई इलाकों में हल्की बारिश होने के आसार है। बारिश के कम होने के बाद से खिली-खिली धूप निकल रही है। लेकिन, पूर्वी यूपी के कुछ इलाकों में हल्की बारिश हो रही है। जिसका तापमान पर ज्यादा असर नहीं पड़ रहा।
यह भी पढ़ें...
Agra News: मथुरा रेल हादसे में लापरवाही का CCTV फुटेज आया सामने, पांच रेलकर्मी निलंबित
एक सवाल का जवाब नहीं देने पर टीचर ने हिंदू छात्र को मुस्लिम साथी से पिटवाया, पुलिस ने मामला दर्ज कर किया गिरफ्तार
मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक, आज यानी शुक्रवार को कुछ इलाकों में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा। पूर्वी यूपी में गरज और चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। लेकिन ज्यादातर इलाकों में मौसम शुष्क रहेगा। इसके बाद एक अक्टूबर से राज्य के एक या दो स्थानों पर भी हल्की बारिश देखने को मिल सकती है। वहीं, 3 अक्टूबर तक पश्चिमी यूपी के भी कुछ हिस्सों में हल्की बौछारें पड़ेगी और पूर्वी यूपी में भी कुछ जगहों पर हल्की बारिश की संभावना जताई गई है।

यह भी पढ़ेंः लखनऊ में स्पेस अपार्टमेंट के पास निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरी, 2 लोगों की मौत.... बचाव ऑपरेशन जारी
जानें आज कहा होगी बारिश
IMD के पूर्वानुमान मुताबिक, प्रदेश में बारिश का सिलसिला कम हो गया है। अब धीरे-धीरे तापमान में बढ़ोतरी होगी। अगले 4 दिनों में 2-3 डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ सकता है। इसी बीच विभाग ने आज कई इलाकों में बारिश होने की भी संभावना जताई है। पूर्वी यूपी में जौनपुर, प्रयागराज, संत रविदास नगर, वाराणसी, गाजीपुर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र में एक या दो स्थानों पर बारिश की संभावना जताई गई है, बाकी प्रदेश में मौसम साफ रहेगा।