Edited By Anil Kapoor,Updated: 29 Sep, 2023 07:40 AM

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। लखनऊ एडीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताय कि ....
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां गुरुवार रात एक निर्माणाधीन इमारत की दीवार गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। लखनऊ एडीसीपी सैयद अली अब्बास ने बताय कि उन्हें रात 11:30 बजे सूचना मिली कि यहां बन रही मल्टी लेवल पार्किंग में जमीन धंस गई है। इसके परिणामस्वरूप कुछ अस्थायी झोपड़ियां ढह गई हैं। कुछ लोग घायल हो गए हैं। 7 लोगों को बचा लिया गया है और उनका प्राथमिक इलाज चल रहा है।
मलबे में फंसे लोगों को बचाने के लिए SDRF की टीम मौके पर पहुंची
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पुलिस ने आगे बताया कि मलबे में फंसे मजदूरों को बचाने के लिए राज्य आपदा प्रतिक्रिया बल (एसडीआरएफ) की एक टीम मौके पर पहुंची। पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस, अग्निशमन सेवाओं और एसडीआरएफ की एक टीम मौके पर आई। दबे हुए लोगों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं। राहत और बचाव कार्य लगातार जारी है।