Edited By Anil Kapoor,Updated: 01 Aug, 2025 07:35 AM

Unnao News: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हिट एंड रन हादसा हुआ है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि यह हादसा कानपुर की घाटमपुर सीट से अपना दल की विधायक सरोज कुरील की कार......
Unnao News: उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक दर्दनाक हिट एंड रन हादसा हुआ है। इस घटना में एक युवक की मौत हो गई। जानकारी मिली है कि यह हादसा कानपुर की घाटमपुर सीट से अपना दल की विधायक सरोज कुरील की कार की वजह से हुआ है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
मिली जानकारी के मुताबिक, एक लखनऊ नंबर वाली कार जो विधायक सरोज कुरील की बताई जा रही है, उसने पहले एक ई-रिक्शा को टक्कर मारी। इसके बाद बाइक सवार एक युवक को जोरदार टक्कर मार दी। इस टक्कर से वह युवक रेलवे पुल से करीब 30 फीट नीचे गिर गया। युवक गंभीर रूप से घायल हो गया।जिसके बाद मौके पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस और एम्बुलेंस को सूचना दी, लेकिन एम्बुलेंस समय पर नहीं पहुंची। इसलिए लोगों ने निजी वाहनों की मदद से घायल युवक को अस्पताल पहुंचाया। अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक की पहचान और संबंध
मृतक युवक की पहचान आशु गुप्ता के रूप में हुई है। वह एक भाजपा नेता का भाई था।
विधायक की कार से क्या मिला?
पुलिस ने घटना स्थल से विधायक की कार बरामद कर ली है। कार के अंदर विधायक का पास और खाली बियर की कैन मिली है। पुलिस को संदेह है कि कार नशे की हालत में चलाई जा रही थी। कार चालक घटना के बाद फरार हो गया।
पुलिस ने क्या कार्रवाई की?
पुलिस ने देर रात हाइड्रा मशीन की मदद से कार को घटना स्थल से हटाया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने मृतक के भाई की शिकायत पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
विधायक की प्रतिक्रिया
विधायक सरोज कुरील ने कहा कि उस वक्त उनकी गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था और वह खुद लखनऊ में थीं। उन्होंने मामले में जांच की बात कही है।