Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 12 Feb, 2020 01:47 PM

पेट्रोलियम कंपनियों ने रातोंरात घरेलू गैस की कीमतों में जबरदस्त इजाफा कर आम आदमी की जेब पर एक बार फिर बोझ डाल दिया है। गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 145 रुपए इजाफा कर दिया गया है। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की...
लखनऊः पेट्रोलियम कंपनियों ने रातोंरात घरेलू गैस की कीमतों में जबरदस्त इजाफा कर आम आदमी की जेब पर एक बार फिर बोझ डाल दिया है। गैर सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत में 145 रुपए इजाफा कर दिया गया है। इसको लेकर बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है।
मायावती ने ट्वीट कर लिखा कि खाना पकाने के गैर-सब्सिीडी वाले गैस सिलेण्डर के दाम में आज से लगभग 150 रुपए की भारी वृद्धि देश के करोड़ों गरीब व मेहनतकश समाज के लोगों के लिए जबर्दस्त महंगाई में आटा गीला करने वाला क्रूर कदम है। केन्द्र संविधान की मंशा के अनुसार कल्याणकारी सरकार की तरह से काम करे तो यह बेहतर होगा।
बता दें कि सभी महानगरों में बिना सब्सिडी वाले 14 किलो के रसोई गैस सिलिंडर के दाम में 144.50 रुपये से 149 रुपये तक की बढोतरी कर दी गई है, जो आज यानी 12 फरवरी से लागू हो गई हैं। जानने योग्य है कि इससे पहले 1 जनवरी 2020 को रसोई गैस के दाम बढ़ाए गए थे।