Edited By Mamta Yadav,Updated: 30 Apr, 2022 10:56 AM

गौतमबुद्ध नगर में नियम विरुद्ध चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को एक अभियान चलाया। अभियान के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रवर्तन दल की ओर से की गयी कार्रवाई के दौरान आठ स्कूली बसों को जब्त किया गया और 25...
नोएडा: गौतमबुद्ध नगर में नियम विरुद्ध चल रहे स्कूली वाहनों के खिलाफ परिवहन विभाग की टीम ने बृहस्पतिवार को एक अभियान चलाया। अभियान के दौरान जिले में विभिन्न स्थानों पर प्रवर्तन दल की ओर से की गयी कार्रवाई के दौरान आठ स्कूली बसों को जब्त किया गया और 25 स्कूली वाहनों के चालान काटे गए।
एआरटीओ प्रवर्तन अजय मिश्रा ने बताया कि परिवहन विभाग के प्रवर्तन दल ने नोएडा एक्सटेंशन, नोएडा क्षेत्र और सूरजपुर में चेकिंग अभियान चलाया। उन्होंने कहा कि परिवहन विभाग गौतमबुद्ध नगर के सभी स्कूलों से अपील करता है कि वे अपने यहां मानकों को पूरा करने वाले स्कूली वाहनों को ही अनुमति दें। उन्होंने कहा कि मानकों के बिना चलने वाली बसों पर परिवहन विभाग कार्रवाई करेगा।