Edited By Mamta Yadav,Updated: 09 Jan, 2023 10:33 PM

Noida Crime: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा-1 सेक्टर में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर उनके पड़ोस में स्थित पीजी में रहने वाले युवकों ने रविवार को अंधाधुंध गोलीबारी की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को इस मामले में 4...
नोएडा, Noida Crime: उत्तर प्रदेश के नोएडा के थाना बीटा-2 क्षेत्र के अल्फा-1 सेक्टर में रहने वाले एक व्यक्ति के घर पर उनके पड़ोस में स्थित पीजी में रहने वाले युवकों ने रविवार को अंधाधुंध गोलीबारी की। घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस ने सोमवार को इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इसकी जानकरी दी।
यह भी पढ़ें- Lucknow Crime: दबंगों ने मेजर की कार फूंकी, 5 आरोपी गिरफ्तार... बर्थडे पार्टी में डीजे बंद कराने पर भड़का था कैफे मालिक

घर की खिड़की को तोड़ती हुई दीवार में जा घुसी गोली
पुलिस प्रवक्ता पंकज कुमार ने बताया कि इस मामले में 4 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है जिनकी पहचान आदित्य, ईशान, कुलदीप तथा भानु के तौर पर की गयी है। उन्होंने बताया कि अल्फा- वन सेक्टर में रहने वाले अजय भाटी ने थाना बीटा-2 में रिपोर्ट दर्ज कराई है कि उनके घर के सामने स्थित एक पीजी में रहने वाले लोगों ने उनके घर की तरफ से निशाना लगाकर गोली चला दी। भाटी ने अपनी शिकायत में कहा है कि गोली उनके घर की खिड़की को तोड़ती हुई दीवार में जा घुसी। उन्होंने बताया कि इस घटना के चलते भाटी का परिवार सदमे में है।
यह भी पढ़ें- Barabanki News: विषाक्त पेठा खाने से बीमार चचेरी बहनों की उपचार के दौरान मौत, जांच में जुटी पुलिस

नशे में धुत होकर युवकों ने गोलीबारी की
प्रवक्ता ने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज कर पुलिस मामले की जांच कर रही है। जांच के दौरान पुलिस को पता चला है कि पीजी में रहने वाले युवक शराब पीकर पार्टी कर रहे थे, तथा नशे में धुत होकर उन्होंने गोलीबारी की।