'उसने मुझ पर काला जादू किया...' सीमा-सचिन के घर घुसा अनजान युवक, पुलिस भी रह गई दंग!

Edited By Anil Kapoor,Updated: 04 May, 2025 01:19 PM

an unknown young man entered seema and sachin s house

Noida News: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा जिले के रबूपुरा थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा के घर में अचानक एक युवक जबरन घुस आया। युवक की पहचान तेजस नामक व्यक्ति के रूप में...

Noida News: उत्तर प्रदेश में ग्रेटर नोएडा जिले के रबूपुरा थाना क्षेत्र से एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है, जहां पाकिस्तान से भारत आई सीमा हैदर और उनके पति सचिन मीणा के घर में अचानक एक युवक जबरन घुस आया। युवक की पहचान तेजस नामक व्यक्ति के रूप में हुई है, जो गुजरात का रहने वाला बताया जा रहा है।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक,  तेजस ने पुलिस को दिए बयान में चौंकाने वाला दावा किया कि सीमा हैदर और सचिन मीणा ने उस पर काला जादू किया है, और उसी के प्रभाव में वह खुद-ब-खुद उनके घर तक खिंचता चला आया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को हिरासत में ले लिया गया। शुरुआती जांच में युवक मानसिक रूप से अस्थिर प्रतीत हुआ है। फिलहाल पुलिस उससे पूछताछ कर रही है और उसका मानसिक स्वास्थ्य परीक्षण भी करवाया जा रहा है। इस घटना की गंभीरता को देखते हुए रबूपुरा थाना पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

सीमा हैदर को भारत की नागरिकता मिलने की उम्मीद
इसी बीच सीमा हैदर एक बार फिर सुर्खियों में हैं। उनके वकील एपी सिंह ने दावा किया है कि सीमा की बेटी ‘भारती’ का जन्म प्रमाणपत्र उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा जारी कर दिया गया है। बच्ची का जन्म 18 मार्च 2025 को नोएडा में हुआ था। वकील का कहना है कि यह प्रमाणपत्र सीमा की भारतीय नागरिकता के लिए अहम दस्तावेज बन सकता है। एपी सिंह ने यह भी बताया कि सीमा ने पहले ही पाकिस्तान में हिंदू धर्म अपना लिया था और सचिन मीणा से हिंदू रीति-रिवाजों से शादी की है। उन्होंने कहा कि सीमा के खिलाफ फैल रही अफवाहें निराधार हैं और मामले को मानवीय नजरिए से देखा जाना चाहिए।

Related Story

Trending Topics

IPL
Kolkata Knight Riders

187/4

19.0

Rajasthan Royals

Kolkata Knight Riders are 187 for 4 with 6 balls left

RR 9.84
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!