Edited By Tamanna Bhardwaj,Updated: 17 Feb, 2023 10:05 AM

सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो तीन दिन की पुलिस हिरासत पर है। निकहत से पुलिस पूछताछ कर रही है। भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दर्ज मुकदमों की सुनवाई कर रही अदालत के स्पेशल...
लखनऊ: सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की पत्नी निकहत बानो तीन दिन की पुलिस हिरासत में है। निकहत से पुलिस पूछताछ कर रही है। भ्रष्टाचार निरोधक कानून के तहत दर्ज मुकदमों की सुनवाई कर रही अदालत के स्पेशल जज लोकेश वरुण ने निकहत बानो को 3 दिन की पुलिस हिरासत में भेज दिया। मामले के एक अन्य आरोपी उसके ड्राइवर नियाज अहमद की पांच दिन की पुलिस रिमांड मंजूर की है।

वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए मामले की सुनवाई करते हुए कोर्ट ने कहा कि रिमांड की अवधि शुक्रवार सुबह 10 बजे से शुरू होगी। जांच अधिकारी हर्ष पांडेय ने दोनों आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेने के लिए आवेदन दिया था। पांडेय ने अपनी अर्जी में अदालत को बताया गया कि निकहत और नियाज को चित्रकूट जेल परिसर से गिरफ्तार किया गया है। निकहत बानो ने अपने आईफोन को लॉक कर रखा था और इसे अनलॉक करना जरूरी है ताकि जरूरी जानकारी जुटाई जा सके।

बता दें कि निकहत बानो के कब्जे से उसके मोबाइल फोन के अलावा कई आपत्तिजनक चीजें मिली हैं। पुलिस ने निकहत के पास से सऊदी अरब की करेंसी भी जब्त की थी। गौरतलब है कि 10 फरवरी को चित्रकूट जिले स्थित डिप्टी जेलर के कमरे में पति से गैर कानूनी ढंग से मिलने के आरोप में निकहत को गिरफ्तार किया गया था। इस मामले में जेल अधीक्षक और 7 अन्य कर्मचारियों को भी लापरवाही बरतने के लिए निलंबित कर दिया गया।