Edited By Pooja Gill,Updated: 21 Jul, 2023 01:26 PM

Seema Haider News: पाकिस्तान से भागकर भारत के नोएडा में आई महिला सीमा हैदर इन दिनों खूब चर्चा में है। इस मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। यूपी ATS ने भी सीमा हैदर और सचिन को कब्जे में लेकर पूछताछ की है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि...
Seema Haider News: पाकिस्तान से भागकर भारत के नोएडा में आई महिला सीमा हैदर इन दिनों खूब चर्चा में है। इस मामले में हर रोज नए-नए खुलासे हो रहे है। यूपी ATS ने भी सीमा हैदर और सचिन को कब्जे में लेकर पूछताछ की है, लेकिन अभी तक यह तय नहीं हो पाया कि सीमा पाकिस्तानी जासूस है या फिर सचिन की प्रेमिका। आए दिन सीमा हैदर के भारत में अवैध रूप से घुसने में नई जानकारी मिल रही है। अब पता चला है कि सीमा जब नेपाल से भारत आई तो उसने वहां आत्मविश्वास से अपने आप को भारत की नागरिक बताया और 'प्रीति' नाम से बस की सीट बुक कराई थी।

बता दें कि पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर पब्जी खेलने के दौरान रबूपुरा के रहने वाले सचिन के संपर्क में आ गई थी और दोनों में प्यार हो गया था। अपने प्यार को पाने के लिए सीमा हैदर अवैध तरीके से भारत की सीमा में प्रवेश करके 13 मई को रबूपुरा आकर रहने लगी थी। वो अपने साथ अपने चार बच्चों को भी लेकर आई है। 4 जुलाई को प्रेमी सचिन मीणा और सीमा हैदर को नोएडा से पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। अवैध प्रवासी को शरण देने पर पुलिस ने सचिन के पिता को भी जेल भेज दिया। 7 जुलाई को जमानत मिलने के बाद सीमा हैदर ने भारत में प्रेमी सचिन के साथ रहने की इच्छा जताई। अब सीमा ने पाकिस्तान वापस जाने से इनकार कर दिया है और भारत की नागरिकता की मांग की है।
यह भी पढ़ेंः 'वो यहां क्या कर रही है, उसे पाकिस्तान वापस चले जाना चाहिए', महिला सीमा हैदर पर भड़के मंत्री डॉ. संजय निषाद

सीमा हैदर अपने आप को सचिन की प्रेमिका बताती रही, लेकिन यूपी पुलिस और एटीएस को उसके जासूस होने पर शक है। इसी के चलते सीमा को दो दिन की हिरासत में लेकर ATS ने उससे पूछताछ की। इस पूछताछ में यह तो साबित नहीं हो सका कि सीमा जासूस है, लेकिन बहुत सी ऐसी जानकारी मिली है जो सोचने पर मजबूर कर रही है। जानकारी मिली है कि नेपाल के पोखरा की सृष्टि बस सर्विस के जरिए सीमा हैदर रबुपूरा तक पहुंचने में सफल रही। बताया जा रहा है कि नेपाल में उसने भारत आने के लिए प्रीति के नाम से बस की सीट बुक करवाई थी। फिलहाल इस मामले में पुलिस जांच कर रही है।