Naresh Tikait की सरकार को दो टूक- '10 फरवरी तक गन्ना बकाया का भुगतान ना हुआ तो 11 फरवरी को कर लूंगा आत्महत्या'

Edited By Anil Kapoor,Updated: 19 Jan, 2023 02:56 PM

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में स्थित बजाज शुगर मिल (Sugar Mill) के गेट पर भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के बैनर तले पिछले सप्ताह भर से गन्ने के भुगतान को लेकर किसानों (farmer) का धरना चल रहा था। इस...

मुजफ्फरनगर(अमित कल्याण): उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के मुजफ्फरनगर (Muzaffarnagar) जनपद में स्थित बजाज शुगर मिल (Sugar Mill) के गेट पर भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के बैनर तले पिछले सप्ताह भर से गन्ने के भुगतान को लेकर किसानों (farmer) का धरना चल रहा था। इस धरने पर बुधवार को किसानों द्वारा एक महापंचायत (Mahapanchayat) का आयोजन किया गया था, जिसमें किसानों (Farmer) को संबोधित करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन (Bhartiya Kisan Union) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत (Naresh Tikait) ने मंच से किसानों को संबोधित करते हुए किसानों के गन्ना भुगतान (Sugarcane Payment) का चीनी मिल को 10 फरवरी तक का समय दिया है और चेतावनी दी है कि अगर समय पर यह गन्ना भुगतान (Sugarcane Payment) नहीं हुआ तो 11 फरवरी को वह मिल के गेट पर आत्महत्या (Suicide) कर लेंगे।

PunjabKesari

10 फरवरी तक गन्ना बकाया का भुगतान ना हुआ तो 11 फरवरी को आत्महत्या कर लूंगा: नरेश टिकैत
जानकारी के मुताबिक, यहां के किसानों का कहना है कि बुढ़ाना तहसील क्षेत्र में स्थित बजाज शुगर मिल पर क्षेत्रीय किसानों के गन्ने का लगभग 300 करोड़ रुपए बकाया है। जिसको लेकर 12 जनवरी से मिल के गेट पर भारतीय किसान यूनियन के नेतृत्व में किसानों का यहां धरना चल रहा था। धरने के दौरान किसानों ने सैकड़ों आवारा पशुओं को भी मिल गेट पर बांध दिया था। गन्ना भुगतान को लेकर इस धरने पर भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले एक महापंचायत का भी आयोजन किसानों द्वारा किया गया था, जिसमें किसानों को संबोधित करने पहुंचे भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत ने दो टूक में मिल प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि अगर 10 फरवरी तक पिछले साल का गन्ना भुगतान किसानों का नहीं किया गया तो वह इस मिल के गेट पर आत्महत्या कर लेंगे।

PunjabKesari

आत्महत्या के सवाल पर मीडिया से बोले नरेश टिकैत- 10 तारीख तो होने दो
आपको बता दें कि मीडिया ने जब नरेश टिकैत से आत्महत्या का सवाल किया तो उन्होंने साफ-साफ शब्दों में कह दिया कि 10 तारीख तो होने दो। दुनिया इतनी बढ़िया है ऐसे ही क्या हम फांसी खा लेंगे औरों को भी दे देंगें फांसी। यहां मरकर पीछा छुड़ा लेंगे ऐसा नहीं है। फांसी वाली बात तो तुम छोड़ो पेमेंट की बात है, किसानों का 90 हजार का पेमेंट हो जाएगा, जो किसानों की सबसे बड़ी समस्या है। वहीं पंचायत में पहुंचे किसानों की मानें तो लाखों रुपए इस मिल पर पिछले साल का उनके गन्ने का बकाया है और इस साल के पेमेंट का तो अभी कोई मतलब ही नहीं है। इन किसानों का कहना है कि अब हालात यह है कि घर चलाना भी मुश्किल हो चला है।

PunjabKesari

पूरा प्रयास होगा कि जो समझौता हुआ है वह पूरा हो: गन्ना अधिकारी
मुजफ्फरनगर के गन्ना अधिकारी आर डी द्विवेदी ने बताया कि किसानों की महापंचायत हुई। गन्ना भुगतान को लेकर पिछले पराई सत्र का चीनी मिल पर 79 करोड़ रुपये बकाया है, जिसमें यह समझौता हुआ है कि ₹200000000 रुपए सोमवार तक और बाकी जो बच रहा है वह 10 फरवरी तक दे दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे इस पर कुछ नहीं कहना है यह उनकी पीड़ा हो सकती है लेकिन,पूरा प्रयास होगा कि जो समझौता हुआ है वह पूरा हो। कोशिश यही होगी कि समय पर भुगतान हो।

Related Story

Trending Topics

IPL
Lucknow Super Giants

Royal Challengers Bengaluru

Teams will be announced at the toss

img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!