mahakumb

मुजफ्फरनगर में बारात पर बवाल ! विशेष समुदाय के लोगों ने बारातियों को लाठी-डंडों से पीटा, आधा दर्जन से अधिक लोग घायल

Edited By Mamta Yadav,Updated: 07 Mar, 2025 12:45 AM

muzaffarnagar people of special community beat the baraatis with sticks

उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में कश्यप समाज की बारात पर गैर समुदाय के लोगों ने उस समय लाठी डंडों से हमला बोल दिया जब चढत के दौरान बारातियों द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी। जिसके चलते आतिशबाजी की चिंगारी से एक लकड़ी के ढेर में आग लग गई थी इस आग को...

Muzaffarnagar News, (अमित कुमार): उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जनपद में कश्यप समाज की बारात पर गैर समुदाय के लोगों ने उस समय लाठी डंडों से हमला बोल दिया जब चढत के दौरान बारातियों द्वारा आतिशबाजी की जा रही थी। जिसके चलते आतिशबाजी की चिंगारी से एक लकड़ी के ढेर में आग लग गई थी इस आग को तो तुरंत बुझा दिया गया लेकिन इसके बाद गैर समुदाय के लोगों ने बारात पर लाठी डंडों से हमला बोल दिया जिसमें तकरीबन आधा दर्जन बारातियों को गंभीर चोटे आई है, जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गाय है। बारात पर हमले की सूचना पर तुरंत आलाधिकारियों ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करते हुए आरोपियों की धर पकड़ शुरू कर दी है।
PunjabKesari
दरसअल, गुरुवार को चरथावल थाना क्षेत्र स्थित नगला राई गांव से नरेश कश्यप के बेटे विकास कश्यप की बारात तितावी थाना क्षेत्र स्थित सैदपुरा गांव में आई थी। इस दौरान बारद्वारी के समय बारातियों द्वारा की जा रही आतिशबाजी की चिंगारी से एक घर के बाहर पड़ी सरताज नाम के ग्रामीण की लकड़ियों में आग लग गई थी। जिसके चलते सरताज के परिवार ने लाठी डंडों से बारातियों पर हमला बोल दिया। जिसमें तकरीबन आधा दर्जन बाराती गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना की सूचना पर एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल ने भारी पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर मामले को शांत करते हुए हमलावरों की गिरफ्तारी के प्रयास शुरू कर दिए हैं।
PunjabKesari
इस बारे में बारातियों ने बताया कि हम बारात में थे और पटाखे से आग लग गई थी। जिसे हमने बुझा भी दी थी कोई दिक्कत नहीं थी मगर वे लोग पहले से ही हमले की तैयारी में थे उन्होंने डंडे आदि से मारपीट शुरू कर दी। जिससे काफी संख्या में बराती घायल हैं पथराव भी किया है पुलिस प्रशासन जो चाहेगा वह कर सकता है मगर मुझे उम्मीद नहीं है कि वह लोग कुछ करेंगे। राई नगला से बारात आई थी और सैदपुर गांव में बारात गई थी बारात में नाच गाना हो रहा था सबका बर्दवारी हो रही थी। अचानक से हमला किया पूरी तैयारी के साथ हमला करने वाले मुस्लिम समुदाय से थे। 25-30 लोग हमला करने वाले थे 12 13 लोग घायल है हम तो कार्रवाई चाहते हैं।
PunjabKesari
वहीं एसपी ग्रामीण आदित्य बंसल की माने तो गांव सैदपुर थाना तितावी में एक बारात आई थी यहां पर एक दूसरे पक्ष के साथ वाद विवाद हुआ है। मारपीट हुई है कई लोग इसमें घायल हुए हैं सभी घायलों का सीएचसी बघरा में मेडिकल करवाया जा रहा है और पीड़ित पक्ष से तहरीर प्राप्त कर इसमें बहुत ही सख्त धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा। जितने भी इसमें आरोपित हैं सब के विरुद्ध बहुत सख्त विधिक करवाई अमल में लाई जाएगी।

Related Story

Trending Topics

Afghanistan

134/10

20.0

India

181/8

20.0

India win by 47 runs

RR 6.70
img title
img title

Be on the top of everything happening around the world.

Try Premium Service.

Subscribe Now!