Edited By Ramkesh,Updated: 25 Aug, 2022 05:07 PM

पूर्वांचल के बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और मऊ की सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, एमपी एमएलए कोर्ट से अब्बास अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। कोर्ट में पेश न होने के वजह...
लखनऊ: पूर्वांचल के बाहुबली माफिया डॉन मुख्तार अंसारी और मऊ की सदर सीट से सुभासपा विधायक अब्बास अंसारी की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही है। दरअसल, एमपी एमएलए कोर्ट से अब्बास अंसारी के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किया था। कोर्ट में पेश न होने के वजह से कोर्ट ने एमपी-एमएलए कोर्ट ने अब्बास अंसारी को भगोड़ा घोषित कर दिया है। अब्बास के खिलाफ कुर्की का भी आदेश कोर्ट ने जारी कर दिया है।
बता दें कि अब्बास की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही थी उसके बावजूद भी आरोपी को पुलिस गिरफ्तार नहीं कर सकी। कोर्ट ने 25 अगस्त तक अब्बास को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने का आदेश दिया था। लखनऊ पुलिस की ताबड़तोड़ छापेमारी के बावजूद अब्बास पुलिस की पकड़ में नहीं आ पाया। पुलिस ने भगोड़ा घोषित करने की अर्जी कोर्ट में लगाई जिस पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने आरोपी को भगोड़ा घोषित कर दिया। गौरतलब है कि शस्त्र लाइसेंस के दुरुपयोग को लेकर महानगर कोतवाली में अब्बास अंसारी के खिलाफ केस दर्ज किया गया था। इस मामले में पेशी से लगातार गैरहाजिर रहने पर कोर्ट ने साल 2019 में उसके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया था।